ETV Bharat / bharat

सपा ने रविदास मेहरोत्रा को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, इंडिया गठबंधन से बातचीत जारी - लखनऊ मध्य लोकसभा सीट

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मध्य लोकसभा सीट (lucknow madhya loksabha seat) से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसकी जानकारी सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:15 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मध्य लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अपना टिकट घोषित कर दिया है. लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को लोकसभा चुनाव लड़ाने की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ट्वीट कर दी. कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को चुनाव लड़ाए जाने के संकेत किए थे और उन्हें लोकसभा का प्रभारी भी बनाया गया था. बाकायदा रविदास मेहरोत्रा की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया था.

सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी की इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सहित कई अन्य नेता इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं और जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ेगी इस आधार पर सपा धीरे-धीरे करके अपने उम्मीदवार घोषित करने का काम करती रहेगी. सूत्रों का कहना है कि रविदास के लखनऊ मध्य लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब समाजवादी पार्टी अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने का काम करेगी. हालांकि, अभी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की कांग्रेस पार्टी के स्तर पर सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. दिल्ली में समाजवादी पार्टी के करीब 6 नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के बीच प्रत्येक सीट के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हो रही है.

उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 20 से 25 दिनों में सपा अपने उम्मीदवार धीरे-धीरे करके घोषित करती जाएगी. समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों अपने कोटे से 7 सीट राष्ट्रीय लोकदल को दिए जाने की बात कही थी और अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ लगातार बातचीत जारी है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी करीब 12 और उम्मीदवारों को जल्द ही उतारने का काम करेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोशिश है कि जितनी जल्दी प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे, वह लोग क्षेत्र में अपनी तैयारी को और आगे बढ़ाएंगे. मंडल स्तर व बूथ स्तर तक सभी पदाधिकारी बूथ कमेटियों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने का काम करेंगे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मध्य लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अपना टिकट घोषित कर दिया है. लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को लोकसभा चुनाव लड़ाने की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ट्वीट कर दी. कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को चुनाव लड़ाए जाने के संकेत किए थे और उन्हें लोकसभा का प्रभारी भी बनाया गया था. बाकायदा रविदास मेहरोत्रा की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया था.

सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी की इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सहित कई अन्य नेता इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं और जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ेगी इस आधार पर सपा धीरे-धीरे करके अपने उम्मीदवार घोषित करने का काम करती रहेगी. सूत्रों का कहना है कि रविदास के लखनऊ मध्य लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब समाजवादी पार्टी अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने का काम करेगी. हालांकि, अभी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की कांग्रेस पार्टी के स्तर पर सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. दिल्ली में समाजवादी पार्टी के करीब 6 नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के बीच प्रत्येक सीट के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हो रही है.

उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 20 से 25 दिनों में सपा अपने उम्मीदवार धीरे-धीरे करके घोषित करती जाएगी. समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों अपने कोटे से 7 सीट राष्ट्रीय लोकदल को दिए जाने की बात कही थी और अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ लगातार बातचीत जारी है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी करीब 12 और उम्मीदवारों को जल्द ही उतारने का काम करेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोशिश है कि जितनी जल्दी प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे, वह लोग क्षेत्र में अपनी तैयारी को और आगे बढ़ाएंगे. मंडल स्तर व बूथ स्तर तक सभी पदाधिकारी बूथ कमेटियों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: इस बजट सत्र में राम और अयोध्या की झलक दिखेगी, लोकसभा चुनाव से पहले इतने लाख करोड़ का बजट लाएगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें: अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ और अन्य जिलों से 100 खाली रोडवेज बसें भेजी गयीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.