नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. वहीं, सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट भी कट सकते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी चीफ जेपी नड्डा को एक लेटर लिखा है.
इस लेटर में उन्होंने नड्डा से मांग की है कि चुनावी दायित्वों से मुक्त किया जाए. शनिवार को ट्ववीट करके उन्होंने लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कार्यक्रमों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. ताकि मैं देश और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर फोकस कर सकूं.
इससे पहले आज सुबह बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी नड्डा से चुनावी दायित्वों से मुक्त करने की बात कही थी. उनके बाद अब जयंत सिन्हा ने भी यही मांग की है. जयंत ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दस साल से देश और हजारीबाग की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का हर कदम पर आर्शावाद मिला. आप लोगों के प्रति मेरी कृतज्ञता. जय हिंद.
पढ़ें: सांसद गौतम गंभीर ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, लगाई जा रही थी ये अटकलें