नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए बहुमत हासिल करता दिखाई दे रहा है. हालांकि, 2019 के मुकाबले उसे काफी सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं, विपक्ष 220 से ज्यादा सीट जीतता नजर आर रहा है.
इस बीच बीजेपी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. पिछले दो चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में जिस तरह प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए माना जा रहा था इंडिया ब्लॉक का यहां जीतना काफी मुश्किल होगा.
राजस्थान में बीजेपी को नुकसान
2019 के लोकसभा चुनाव बीजेपी ने राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 में भी राज्य की सभी 24 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि, इस बार बीजेपी के लिए यह प्रदर्शन दोहराना मुश्किल लग रहा है. चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी अभी 14 सीटों पर ही आगे है.
उत्तर प्रदेश में भी BJP को झटका
इसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी इंडिया ब्लॉक ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. इंडिया अलांयस यूपी में 43 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. यहां समाजवादी पार्टी 26 और कांग्रेस 7 सीट पर आगे चल रही है. गौरतलब है कि पिछली चुनाव में समाजवादी पार्टी महज 5 सीटें ही जीत सकी थी. वहीं, कांग्रेस महज 1 सीट पर सिमट गई थी.
एनडीए ने पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश की 64 सीट जीती थीं, जबकि बीजेपी ने अपने दम पर 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2019 में बीजेपी ने अपने दम पर देशभर में 303 सीटों पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- अगर 200 सीट जीता इंडिया ब्लॉक तो एकदम से बदल जाएंगे हालात, बैकफुट पर होगी BJP