बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम शहर में रोड शो किया. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. भाजपा ने बरेली लोकसभा की सीट पर करीब 35 साल के बाद प्रत्याशी बदला है. इस बार छत्रपाल गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है.
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण में बरेली को 7 मई को चुनाव होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी के साथ बरेली में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो किया. समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मंगल ध्वनि और 101 डमरू बजाकर किया. रोड शो के शुभारंभ से पहले 51 पंडितों ने मंगल पाठ किया. प्रधानमंत्री मोदी रथ पर सवार होकर सड़क पर निकले तो लोगों ने जय श्री राम के जयघोष के साथ एक बार फिर मोदी सरकार के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो ने राजेंद्र नगर में स्वयंवर बारातघर से छत्रपति शिवाजी चौक होते हुए बलिदानी पंकज अरोड़ा स्तंभ तक करीब 1200 मीटर की दूरी तय की. रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ रथ पर प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत फूलों की वर्षा से किया.
प्रधानमंत्री की रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पीएम की सुरक्षा के लिए बरेली को 8 जोन में बांटा गया. 16 आईपीएस, 32 एसपी, 64 डिप्टी एसपी, 12000 इंस्पेक्टर, 24000 सिपाहियों व दीवान को लगाया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए रोड के किनारे बैरिकेडिंग लगा दी गई. बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के संभल, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, बरेली, मैनपुर, एटा, बदायूं समेत फतेहपुर सीकरी में वोट पड़ने हैं