रायपुर: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का परिणाम मंगलवार को आ जाएगा. वोटों की गिनती का काम प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों पर होगी. मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम तौर पर अमली जामा पहना दिया है. सभी मतगणना केंद्रों में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना स्थल में थ्री लेयर की सुरक्षा लगाई गई है.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम: केंद्रीय सुरक्षा बलों की 33 कंपनियों के साथ जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद रहेंगे. सभी जगह पर मतगणना 4 जून की सुबह 8:00 से शुरू होगा. जिसमें 8:00 बजे से लेकर सुबह 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद 8:30 से ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना कम से कम 12 राउंड और अधिकतम 24 राउंड में की जाएगी.
"33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 11 लोकसभा सीटों की गिनती होगी. मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई है. जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 33 कंपनियां तैनात रहेगी. सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल के जवान और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग होगा. जहां से पैदल चलकर मतगणना केंद्र तक पहुंचा जा सकता है. थ्री लेयर की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां मतगणना हॉल और उसके बाहर तैनात रहेंगे''. - रीना बाबा साहब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
33 जिला मुख्यालयों में होगी वोटों की गिनती: 11 लोकसभा सीटों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों में होगी. सभी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अलग से हॉल की भी व्यवस्था की गई है. पूरे प्रदेश में मतगणना के लिए 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज सामरी, कोंडागांव और केशकाल में दो-दो हॉल रहेंगे. 86 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए एक-एक हॉल की व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल का संपूर्ण पता दिनांक समय और मतगणना की प्रक्रिया के पूर्व सूचना सभी अभ्यर्थी और रिटर्निंग अधिकारियों को दे दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना 4 जून 2024 को राज्य के सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है.
चुनाव आयोग की लंबी चौड़ी फौज संभालेंगी मोर्चा: 11 लोकसभा क्षेत्र में 90 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1671 माइक्रो आबजर्वर भी नियुक्त किए गए हैं. मतगणना केंद्र में अभ्यर्थी गणना एजेंट के लिए अलग से प्रवेश द्वार होंगे और रिटर्निंग ऑफिसर सहायक रिटर्निग ऑफिसर और गणना में लगे अन्य कर्मचारियों के लिए भी अलग से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. सभी अभ्यर्थी गणना एजेंट और उनके निर्वाचन एजेंटों को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए गए हैं. सभी अपने पहचान पत्र के साथ 4 जून 2024 की सुबह 7:00 बजे मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे. मतगणना केंद्र में थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. प्रत्येक जगह पर पहचान पत्र की जांच होगी उसके बाद ही मतगणना केंद्र के हॉल में प्रवेश दिया जाएगा.
100 मीटर एक एरिया में पैदल जाने की होगी अनुमति: मतगणना केंद्रों के पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी. 100 मीटर का एरिया पैदल तय करना होगा. मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए एक प्रवेश द्वार की बैरीकेटिंग की जाएगी. किसी भी वहान को पैदल यात्री वाले क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी. पहले लेयर में प्रवेश करने वाले की पहचान की जांच करने के लिए एक सीनियर मजिस्ट्रेट के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा. मतगणना केंद्र में प्रत्येक व्यक्ति को पहचान पत्र के साथ ही आने की अनुमति होगी. प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस ले जाने पर रोक रहेगी. मोबाइल फोन भी वर्जित होगा.
मीडिया सेंटर से मिलेगी जानकारी: सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है. जहां पर एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है. मतगणना केंद्र के हॉल में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक माइक्रो आब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा जिन्हें अधिकृत किया गया है उन्ही को ही अंदर जाने की अनुमति होगी. आयोग के नए आदेश के अनुसार केंद्र और राज्य के मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री, नगर निगम के मेयर, नगर पंचायत, नगर पालिका के अध्यक्ष, जिला जनपद के अध्यक्ष और अन्य सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त करने की अनुमति नहीं है.
मतगणना केंद्र के हॉल में कौन कौन बैठ सकेंगे: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना केंद्रों के बाहर बने हॉल में अभिकर्ताओं के बैठने की सुविधा होगी. पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की मतगणना अभिकर्ता, इसके साथ ही निर्दलीय अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता मतगणना केंद्र के हॉल में बैठ सकेंगे. इसके साथ ही मतगणना हाल में किसी भी सुरक्षाकर्मी को रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति के बिना अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
मैदान में दिग्गज: रायपुर में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बाद बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15, रायगढ़ में 13, बस्तर में 11 लोग मैदान में उतरे हैं. सरगुजा में 10, और कांकेर से 9 लोग मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. 2019 के चुनावों में भाजपा को नौ सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं.
हाई प्रोफाइल सीटें: रायपुर सीट पर मुकाबला बीजेपी के प्रभावशाली नेता और मौजूदा राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के बीच है. दूसरी हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव की है जहां भूपेश बघेल का मुकाबला संतोष पांडेय से है. संतोष पांडेय जहां इस बार हैट्र्रिक बनाने के मकसद से मैदान में उतरे हैं. तीसरी हाई प्रोफाइल सीट कोरबा की है जहां बीजेपी ने अपनी प्रभावशाली महिला नेता और पूर्व सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है.
सरगुजा में मतगणना की तैयारियां पूरी: सरगुजा संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर में वोटों की गिनती के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बलरामपुर जिले में मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो गया है. सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना ग्राम पंचायत भेलवाडिह स्थित लाइवलीहुड कालेज के स्ट्रांग रूम में होगा. मतगणना के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं वहीं मतगणना स्थल पर थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं.''
दुर्ग में भी मतगणना की तैयारी पूरी: दुर्ग लोकसभा सीट के लिए मतगणना भिलाई के जुनवानी स्थित शंकराचार्य कॉलेज में में होगी. जिले के 6 विधानसभा सीटों के मतों की गिनती यहां की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने सोमवार को मतगणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. वोटों की गिनती के काम में 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि ''मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. उसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन की गिननी शुरू होगी. कम से कम 16 और ज्यादा से ज्यादा 22 राउंड में मतों की गिनती का काम पूरा किया जाएगा. काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक जवान और अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है.
जांजगीर चांपा में भी मतगणना की तैयारियां पूरी: जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मतगणना की तैयारियों को देखने के लिए सोमवार को काउंटिंग स्थल का दौरा किया. कलेक्टर ने कहा कि थ्री लेयर सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. विधानसभा अकलतरा में 17 राउंड, विधानसभा जांजगीर-चांपा और पामगढ़ में 16-16 राउंड, विधानसभा सक्ती 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर 19 राउंड, जैजैपुर 20 राउंड, मे मतगणना होंगी, वही बिलाईगढ़ में 18 और कसडोल में 20 राउंड में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जायेगी.