जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इसमें से राजस्थान की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. वहीं, नागौर लोकसभा सीट को आरएलपी के लिए छोड़ी है.
कांग्रेस ने जारी इस लिस्ट में राजस्थान की तीन सीटों को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. जारी लिस्ट में पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, करौली-धौलपुर सीट से पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, नागौर लोकसभा सीट को पार्टी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए गठबंधन में छोड़ी है. बता दें कि कांग्रेस अब तक राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
पढे़ं : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की - Lok Sabha Elections
वहीं, 2 सीटें सीकर और नागौर को गठबंधन के तहत छोड़ी है. पार्टी के स्तर पर अब 6 सीटों पर तस्वीर साफ होनी बाकी है. वहीं, भाजपा ने पहली लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी को अभी 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करना है.
सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव : पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.