वाराणसी: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बुधवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अठावले ने राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अनुप्रिया पटेल की तरफ से राजा भैया को लेकर दिए गए बयान का समर्थन भी किया.
साथ ही उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा घोषणा की. अठावले का कहना है कि 4 जून के बाद पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा. पाकिस्तान पीओके हमें खुद सौंपता है तो ठीक, नहीं तो हमें युद्ध करना पड़ेगा.
रामदास अठावले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मैं पूर्वांचल के अंतिम चरण दो चरणों में चुनाव प्रचार करूंगा. भारतीय जनता पार्टी को 32 में से 32 सीटें मिलेंगी. उत्तर प्रदेश में 75 से ज्यादा सीट भाजपा गठबंधन को मिलेंगी. राहुल गांधी ने कहा था कि महिलाओं के अकाउंट एक-एक लाख रुपये आएंगे. इस पर अठावले ने कहा कि लोग फटाफट, फटाफट, फटाफट मोदी जी को वोट दे रहे हैं. अगर मोदी जी सत्ता में आएंगे, तो उनका खटाखट खटाखट बंद हो जाएगा.
सरकार हर मामले में संवेदनशील: धर्मेंद्र यादव की तरफ से अखिलेश यादव की सुरक्षा में ढिलाई किए जाने के बयान पर रामदास अठावले ने कहा कि वह आरोप लगाते रहते हैं. सरकार हर मामले में संवेदनशील है और गंभीर है. शिवपाल सिंह यादव का अंबेडकरनगर में मंच गिरने को लेकर अठावले ने कहा कि शिवपाल यादव कहते रहे बटन दबाओ बटन दबाओ, लेकिन लोगों के मन में है कि हम आपका बटन नहीं दबाएंगे. अभी सपा का मंच गिरा है, 4 जून को यह लोग खुद गिर जाएंगे.
अनुप्रिया पटेल के बयान का किया समर्थन: अनुप्रिया पटेल की तरफ से राजा भैया को लेकर दिए गए बयान पर रामदास अठावले ने कहा कि बयान कितना सही है यह नहीं जानता, लेकिन राजा भैया कुंडा प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. उनका बैकग्राउंड पूरा उत्तर प्रदेश जानता है. राजा भैया के बारे में सिर्फ वोट लेने से राजा नहीं बनता है. यह अनुप्रिया पटेल ने सही बोला है कि सिर्फ वोट मिलने से राजा नहीं बनता है. नाम से राजा हो सकता है. राजा बनने के लिए बहुत सारा वोट और बहुत सारा समर्थन मिलना चाहिए. सत्ता में होनी चाहिए, अनुप्रिया ने जो बोला है वह बिल्कुल सही बोला है.
नाना पटोले का बयान हताशा की निशानी: नाना पटोले ने जो योगी आदित्यनाथ को रावण बोला है उस पर उठावले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ महाराज महाराष्ट्र की कई सभा में गए थे. उनकी सभा का रिस्पांस देखकर कांग्रेस डगमगा गई है. इसलिए योगी जी पर आरोप लगा रही है कि वह रावण हैं. अगर उनको रावण बोलते हैं तो कांग्रेस पार्टी की लंका जलाने का काम भी वही करेंगे. मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाले योगी आदित्यनाथ बड़े नेता हैं. उनकी इमेज बहुत अच्छी है. यूपी का गुंडाराज खत्म कर दिया है. शायद यही वजह है कि गुंडों को खत्म करने के कारण विपक्ष के लोग उनको रावण बोल रहे हैं.
पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होगा: पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि 4 जून के बाद मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हमें ज्यादा से ज्यादा सीट मिलेंगी और जब हमारी सत्ता आएगी, तो पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होगा. हम प्लानिंग से काम करेंगे और ऑटोमेटेकली पाक अधिकृत कश्मीर हमारे पास आएगा. वहां के लोग खुद पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाह रहे हैं. भारत के साथ रहना चाह रहे हैं. इसलिए मेरा मानना है कि पाकिस्तान को चुपचाप पाक अधिकृत कश्मीर को हमारे हवाले कर देना चाहिए. पाकिस्तान अगर ऐसा नहीं करता है तो हमें उसके लिए युद्ध करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर बोले- जीतेगी भाजपा, योगेंद्र यादव ने कहा - नहीं - Will BJP Get Majority