ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने आखिरी बार बुलाई कैबिनेट बैठक, तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा - Union Cabinet Last meeting today June 5 2024 - UNION CABINET LAST MEETING TODAY JUNE 5 2024

Union Cabinet Last meeting today: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने एनडीए की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार के गठन से लेकर तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

UNION CABINET LAST MEETING TODAY JUNE 5 2024
पीएम मोदी ने आखिरी बार बुलाई कैबिनेट बैठक (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 8:52 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटें हासिल हुई हैं. मोदी सरकार को उम्मीद थी कि इस बार 400 पार सीटें मिलेंगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. देश की जनता ने उनके दावों को धता बताते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी. इससे इतर इंडिया गठबंधन बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि परिणाम इतने अच्छे आएंगे इसकी कल्पना भी नहीं थी.

अब केंद्र में सरकार बनाने को लेकर दोनों दल जुट गए हैं. इसी सिलसिले में आज बुधवार को एनडीए ने सुबह सहयोगी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी कि क्या करना है. वहीं, विचार-विमर्श भी शुरू हो गया है. विपक्षी दलों की बात करें तो आज शाम इनकी भी बैठक होनी है, जिसमें यह तय होगा कि सरकार बनानी है या विपक्ष में मजबूती से बैठना है.

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सहयोगी दलों के नेताओं को फोन कर के आज होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंगलवार देर शाम एक बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर विस्तार से चर्चा की और साथ ही आगे की रणनीति भी तय की. इस बैठक में नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे.

पढ़ें: पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री न बनने देने के लिए कुछ भी करने को तैयार: ओवैसी - Owaisi On Modi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटें हासिल हुई हैं. मोदी सरकार को उम्मीद थी कि इस बार 400 पार सीटें मिलेंगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. देश की जनता ने उनके दावों को धता बताते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी. इससे इतर इंडिया गठबंधन बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि परिणाम इतने अच्छे आएंगे इसकी कल्पना भी नहीं थी.

अब केंद्र में सरकार बनाने को लेकर दोनों दल जुट गए हैं. इसी सिलसिले में आज बुधवार को एनडीए ने सुबह सहयोगी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी कि क्या करना है. वहीं, विचार-विमर्श भी शुरू हो गया है. विपक्षी दलों की बात करें तो आज शाम इनकी भी बैठक होनी है, जिसमें यह तय होगा कि सरकार बनानी है या विपक्ष में मजबूती से बैठना है.

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सहयोगी दलों के नेताओं को फोन कर के आज होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंगलवार देर शाम एक बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर विस्तार से चर्चा की और साथ ही आगे की रणनीति भी तय की. इस बैठक में नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे.

पढ़ें: पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री न बनने देने के लिए कुछ भी करने को तैयार: ओवैसी - Owaisi On Modi

Last Updated : Jun 5, 2024, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.