ETV Bharat / bharat

पहले भी कई बार पलट चुके हैं एग्जिट पोल, क्या इस बार भी होगा कोई चमत्कार ? - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. इनमें बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, विपक्ष को उम्मीद है कि चुनाव के वास्तविक नतीजे एग्जिट पोल से उलट होंगे.

Counting
मतगणना की तैयारियां (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 6:49 AM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं. नतीजे सामने आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि क्या पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या फिर इंडिया अलायंस जीत का परचम लहराएगा. हालांकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता से बाहर करना आसान नहीं दिख रहा.

चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल भी एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने का संकेत दे रहे है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि हर बार एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं. बता दें कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव, 2021 के पश्चिम बंगाल विधानलसभा चुनाव और 2004 के लोकसभा चुनाव में नतीजे पूरी तरह पलट गए थे. ऐसे में हो सकता है कि इस बार भी कोई अप्रत्याशित नतीजे सामने आएं और विपक्ष को भी कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
2020 में एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा. एग्जिट पोल में उसे बिहार की 139-161 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, वास्तविक परिणाम में एनडीए को बहुमत मिला और महागठबंधन केवल 110 सीटों पर सिमट गया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जीत हासिल करने जा रही है. इसमें टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला दिखाया जा रहा था. हालांकि, जब नतीजे आए तो तृणमूल ने 284 में से 213 सीटें जीतीं और बीजेपी महज 77 सीटें ही जीत सकी.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के अन्य उदाहरण हैं, जहां एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुए.

2004 के लोकसभा चुनाव
2004 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए 240-275 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, यूपीए ने 216 सीटें जीतीं और एनडीए ने 187 सीटें मिली.

यह ही वजह है कि कांग्रेस बार-बार 2004 लोकसभा के रिजल्ट का हवाला दे रही है. उसे उम्मीद है कि 2004 की ही तरह इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और इंडिया ब्लॉक सत्ता में आएगा.

यह भी पढे़ं- मतगणना से पहले यूपी में पलट गया गेम, INDIA ब्लॉक गदगद !

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं. नतीजे सामने आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि क्या पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या फिर इंडिया अलायंस जीत का परचम लहराएगा. हालांकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता से बाहर करना आसान नहीं दिख रहा.

चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल भी एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने का संकेत दे रहे है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि हर बार एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं. बता दें कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव, 2021 के पश्चिम बंगाल विधानलसभा चुनाव और 2004 के लोकसभा चुनाव में नतीजे पूरी तरह पलट गए थे. ऐसे में हो सकता है कि इस बार भी कोई अप्रत्याशित नतीजे सामने आएं और विपक्ष को भी कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
2020 में एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा. एग्जिट पोल में उसे बिहार की 139-161 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, वास्तविक परिणाम में एनडीए को बहुमत मिला और महागठबंधन केवल 110 सीटों पर सिमट गया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जीत हासिल करने जा रही है. इसमें टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला दिखाया जा रहा था. हालांकि, जब नतीजे आए तो तृणमूल ने 284 में से 213 सीटें जीतीं और बीजेपी महज 77 सीटें ही जीत सकी.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के अन्य उदाहरण हैं, जहां एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुए.

2004 के लोकसभा चुनाव
2004 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए 240-275 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, यूपीए ने 216 सीटें जीतीं और एनडीए ने 187 सीटें मिली.

यह ही वजह है कि कांग्रेस बार-बार 2004 लोकसभा के रिजल्ट का हवाला दे रही है. उसे उम्मीद है कि 2004 की ही तरह इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और इंडिया ब्लॉक सत्ता में आएगा.

यह भी पढे़ं- मतगणना से पहले यूपी में पलट गया गेम, INDIA ब्लॉक गदगद !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.