नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया जा सकता है. ऐसी खबरें मीडिया में चल रहीं हैं. खबरों के मुताबिक क्योंकि भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल मिलता हुआ नहीं दिख रहा है, लिहाजा, उसे अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना होगा.
भाजपा की प्रमुख सहयोगियों में जनता दल यू और टीडीपी है. बिहार में जनत दल यू ने भाजपा से अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि इस समय वह किसी भी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप नीतीश कुमार से बात करेंगे, तो उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक रुप से कुछ नहीं कहेगी, लेकिन हम सभी विकल्पों पर विचार जरूर करेंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है कि नीतीश कुमार दिल से हमारे साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट में भी खबरें चल रहीं हैं कि अगर नीतीश कुमार को इंडिया ब्ल़ॉक में बुलाया जाए तो बात बदल सकती है.
हालांकि, यही सवाल जब जदयू नेता केसी त्यागी से पूछा गया, तो उन्होंने साफ कर दिया कि इस तरह की चर्चा सही नहीं है. त्यागी ने कहा कि हर हाल में जदयू भजापा के साथ रहेगी.
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने भी टीडीपी और जदयू से बात की है.
खबर ये भी है कि इंडिया ब्लॉक के कुछ नेताओं ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया है. नीतीश कुमार से जब यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने खामोशी बरत ली. उनकी खामोशी के बाद भाजपा की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. हालांकि, बुधवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी कर ली है. एनडीए की बैठक में शामिल भी हुए हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार भले ही पीएम मोदी के साथ हों, लेकिन उनका इतिहास बहुत ही संदिग्ध रहा है. वह कभी भी सुविधानुसार पलट जाते हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास ऐतिहासिक मौका है, वह बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलवा सकते हैं, और उनके पास किंगमेकर बनने का बड़ा मौका है. तेजस्वी ने कहा कि इस वक्त इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव परिणाम के बारे में जानें पूरा अपडेट