हैदराबाद : लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. भले ही शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए ने 272 का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहतर होता नजर आ रहा है. कांग्रेस 85 सीट जीत चुकी है और करीब 15 पर आगे चल रही है, जिसकी चर्चा हो रही है. 10 साल बाद ऐसा है कि कांग्रेस इतनी सीटों पर आगे है. 2014 और 2019 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस 60 सीटों के अंदर सिमट गई थी.
कांग्रेस ने 2014 और 2019 में क्रमशः केवल 44 और 52 सीटें जीती थीं. इसे देखा जाए तो इस बार को जो रुझान हैं विपक्ष का राजनीतिक केंद्र बने रहने के लिए उसकी स्थिति अच्छी है. गौरतलब है कि एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया था कि एनडीए को बड़ी बढ़त मिलेगी. अगर रुझान एनडीए के पक्ष में तब्दील हुए तो मोदी लगातार तीन कार्यकाल तक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का अवसर पाकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
नेहरू ने 1962 में कांग्रेस को तीसरी बार भारी जीत दिलाई थी, हालांकि वह अपना अंतिम कार्यकाल पूरा नहीं कर सके क्योंकि मई 1964 में उनका निधन हो गया था. विपक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक बनाकर टक्कर देने की बात कही थी. विपक्ष ने जोर देकर कहा कि 2024 का फैसला 2004 की पुनरावृत्ति होगी.