नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को काफी नुकसान हुआ है. भगवा पार्टी की न केवल सीटें कम हुई हैं, बल्कि, उसके वोट प्रतिशत में भी कमी आई है. दूसरी तरफ कांग्रेस को इस चुनाव में सबसे ज्यादा लाभ हुआ है.
देश की सबसे पुरानी पार्टी ने 2019 के मुकाबले इस बार अपनी सीटों की संख्या को दोगुना से ज्यादा कर लिया है. वहीं, उसके वोट प्रतिशत में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी भी हुई है. कांग्रेस को पिछले लोकभा में महज 19.66 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन इस बार उसके वोट प्रतिशत बढ़कर 21.3 फीसदी पहुंच गया है.
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में एनडीए को फायदा
अगर बात करें एनडीए की तो उसे कुछ सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. दोनों ही राज्यों में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है.2024 में आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21 सीटें मिलीं हैं, जबकि 2019 उसे यहां 18 सीट मिली थीं. वहीं, ओडिशा में एनडीए को पिछली बार 11 सीट मिलती थी. वहीं इस बार यह संख्या 20 पहुंच गई है.
यूपी और महाराष्ट्र में एनडीए को नुकसान
वहीं, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान ऐसे राज्य रहे, जहां एनडीए को बड़ा झटका लगा है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2019 में कुल 126 सीटें जीती थीं, जो इस बार घटकर 68 रह गईं. तीनों सूबों में बीजेपी 58 सीटों का नुकसान हुआ हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने इस बार 33 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पिछले चुनाव में उसने सूबे की 62 सीटें जीती थीं. वहीं, महाराष्ट्र 9 सीट जीतने वाली बीजेपी ने 25 सीट जीती थीं. इसी तरह राजस्थान में बीजेपी ने पिछली बार 25 सीट जीती थीं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीट पर जीत हासिल की है. हालांकि, भगवा पार्टी अपने दम पर बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक 234 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं, इस बार वह 14 सीट ही जीत सकी है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गंवाई 63 सीट, कांग्रेस ने लूट ली महफिल, वोट प्रतिशत भी बढ़ा