हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव प्रचार के दौरान सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, 'यहां बीजेपी के प्रचार अभियान ने सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया. इसलिए हैदराबाद के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला दिया है. यह वजह है कि बीजेपी को यहां (हैदराबाद) 3 लाख 37 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त हुई है. जिस तरह पीएम मोदी और स्थानीय नेताओं ने यहां कैंपेन किया उसे यहां की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है.'
उन्होंने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि यहां इस तरह का प्रचार नहीं चलेगा. मगर आप जब शहर का अमन बिगाड़ने के लिए नफरत की दीवार खड़ा करेंगे तो अवाम उसे नकार देगी और ऐसा ही हुआ.
पिछले साल में बीजेपी ने काम नहीं किया
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी की सरकार पिछले 10 साल से सत्ता में है और पिछले 5 साल में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने गलत फैसले लिए आवाम के खिलाफ फैसले, किसान को तंग करना, नौजवानों को रोजगार से महरूम कर देना और महंगाई को कंट्रोल नहीं करने से लोग नाराज हैं. यहां से उनका ग्राफ और नीचे गिरेगा.
लगातार पांचवी बार जीते ओवैसी
बता दें कि हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को 3.38 लाख मतों से पराजित किया. 1984 से इस सीट पर एआईएमआईएम का कब्जा रहा है.