कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें परमात्मा ने किसी उद्देश्य से भेजा है. प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि देवताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए और दंगे नहीं भड़काने चाहिए.
कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मोदी खुद को भगवान मानते हैं तो उनके लिए एक मंदिर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह वहां बैठें और देश को परेशान करना बंद कर दें.
'हम उनके लिए एक मंदिर बनाएंगे'
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने मजाकिया लहजे में कहा, 'एक कहता है कि वह (पीएम मोदी) देवताओं के देवता हैं. एक नेता कहता है कि भगवान जगन्नाथ उनके भक्त हैं. अगर वह भगवान हैं, तो भगवान को राजनीति नहीं करनी चाहिए. भगवान को दंगे नहीं भड़काने चाहिए. हम उनके लिए एक मंदिर बनाएंगे और वहां उनकी पूजा करेंगे, प्रसाद, फूल चढ़ाएंगे और अगर वह चाहेंगे तो हम उन्हें ढोकला भी खिलाएंगे.'
'ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं '
ममता ने आगे कहा, 'मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है, जैसे अटल बिहारी वाजपेयी, जो मुझसे बहुत प्यार करते थे. मैंने मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, देवेगौड़ा के साथ काम किया. मैंने उनके (पीएम मोदी) जैसा कोई दूसरा नहीं देखा, हमें ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है.'
पीएम मोदी का बयान
बंगाल की मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह बायोलॉजिकली नहीं हैं, बल्कि भगवान ने उन्हें भेजा है.
संबित पात्रा कहा भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त
वहीं, पुरी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने हाल ही में कहा था कि भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं. हालांकि, पात्रा ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि यह उनकी जुबान फिसल गई थी.
यह भी पढ़ें- 2019 में केदारनाथ, अबकी बार कन्याकुमारी... पीएम मोदी होंगे ध्यान में लीन