ETV Bharat / bharat

बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा BJP का प्लान B, जानिए क्या बोले अमित शाह? - BJP B Plan - BJP B PLAN

BJP B Plan: BJP के बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाने की संभावनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

Amit Shah
अमित शाह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाने की संभावनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा होने की संभावना नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्लान बी की जरूरत नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में 272 से कम सीटें जीतती है तो उसकी क्या रणनीति होगी, अमित शाह ने कहा, 'मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है. उनकी कोई जाति या आयु ग्रुप नहीं है. जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और उन्हें क्यों 400 सीट देना चाहिए.'

प्रचंड बहुमत मिलेगा-अमित शाह
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'प्लान बी तभी बनाना चाहिए जब प्लान ए (सफल होने) की संभावना 60 फीसदी से कम हो. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.'

संविधान में संशोधन करना नहीं चाहती बीजेपी
अमित शाह ने कहा कि देश की राजनीति में स्थिरता लाने के लिए बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें चाहिए. वह संविदान में संशोधन करना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले ही संविधान बदलने का जनादेश मिला था, लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया.

क्यों चाहिए 400 सीट?
उन्होंने कहा कि लोकसभा में 400 सीटों जीतकर बीजेपी सीमाओं की रक्षा करना चाहती है, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित करना चाहती है.

गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि अभी भी हर घर तक साफ पानी नहीं पहुंच पाया है. हम 400 सीटें इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम 70 साल से अधिक उम्र के हर वरिष्ठ नागरिक को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया BJP को क्यों चाहिए 400 सीट, अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली: लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाने की संभावनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा होने की संभावना नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्लान बी की जरूरत नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में 272 से कम सीटें जीतती है तो उसकी क्या रणनीति होगी, अमित शाह ने कहा, 'मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है. उनकी कोई जाति या आयु ग्रुप नहीं है. जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और उन्हें क्यों 400 सीट देना चाहिए.'

प्रचंड बहुमत मिलेगा-अमित शाह
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'प्लान बी तभी बनाना चाहिए जब प्लान ए (सफल होने) की संभावना 60 फीसदी से कम हो. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.'

संविधान में संशोधन करना नहीं चाहती बीजेपी
अमित शाह ने कहा कि देश की राजनीति में स्थिरता लाने के लिए बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें चाहिए. वह संविदान में संशोधन करना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले ही संविधान बदलने का जनादेश मिला था, लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया.

क्यों चाहिए 400 सीट?
उन्होंने कहा कि लोकसभा में 400 सीटों जीतकर बीजेपी सीमाओं की रक्षा करना चाहती है, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित करना चाहती है.

गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि अभी भी हर घर तक साफ पानी नहीं पहुंच पाया है. हम 400 सीटें इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम 70 साल से अधिक उम्र के हर वरिष्ठ नागरिक को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया BJP को क्यों चाहिए 400 सीट, अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.