चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में 80.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि असम में 72.10 प्रतिशत के मेघालय में 70.26 फीसदी लोगों ने मतदान किया. इसके अलावा मणिपुर में 68.62 प्रतिशत, सिक्किम- 69.47, अरुणाचल प्रदेश- 67.15, अंडमान निकोबार- 56.87, नागालैंड-56.91 और मिजोरम में 54.23 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त, इतने फीसदी हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024 voting - LOK SABHA ELECTION 2024 VOTING
Published : Apr 19, 2024, 6:28 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 11:03 PM IST
20:49 April 19
त्रिपुरा में शाम 7 बजे तक 80.17 प्रतिशत वोट पड़े, असम व मेघालय में भी 70 फीसदी से ज्यादा मतदान
18:03 April 19
शाम 5 बजे तक ये रहा वोटिंग प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक अंडमान निकोबार में करीब 56.87 वोटिंग हुई. वहीं, अरुणाचल में 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात असम की करें तो 70.77 फीसदी वोट पड़े हैं. सिक्किम 68.06 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. त्रिपुरा में 76.10 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. मिजोरम में 52.91 प्रतिशत वोटिंग की सूचना मिली है. पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में 55.79 फीसदी मत पड़े हैं. मणिपुर में 67.91 प्रतिशत वोट पड़ने की जानकारी मिली है. वहीं, मेघालय में 69.91 फीसदी वोट डाले गए हैं.
17:23 April 19
अरुणाचल प्रदेश के एकल मतदाता मतदान केंद्र मालोगम में मतदान संपन्न
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के मालोगाम मतदान केंद्र पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मालोगाम मतदान केंद्र की एकमात्र मतदाता 44 वर्षीय स्मति सोखेला तायांग हैं.
17:02 April 19
मणिपुर में वोटिंग समाप्त, सील की जा रहीं EVM और वीवीपैट मशीनें
मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए इंफाल पूर्व में मतदान संपन्न हो गया. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है. मणिपुर में वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक था.
15:55 April 19
पूर्वोत्तर राज्यों में बंपर वोटिंग, 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं, मिजोरम में 49.14 फीसदी मतदान हुआ है.
15:50 April 19
त्रिपुरा में 68.35 फीसदी और नागालैंड में 51 फीसदी वोटिंग
नागालैंड: दोपहर 3 बजे तक 51.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
15:17 April 19
अंडमान-निकोबार: लोगों में गजब का उत्साह
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान करने के लिए अंडमान और निकोबार में एक मतदान केंद्र पर लोग पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी है.
15:08 April 19
त्रिपुरा: पहली बार वोटर बनने पर हो रही खुशी
-
#PollsWithAkashvani || #Tripura: First time voter Moumita Saha waiting to cast her vote at Barjala, Agartala; Expresses her happiness standing in the queue to enjoy her democratic right.#GeneralElections2024 | #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/wGjMV1ob0R
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
त्रिपुरा में पहली बार मतदाता बनने पर लोगों में गजब का उत्साह है. पहली बार वोटिंग करने आईं मौमिता साहा अगरतला के बरजाला में वोट डालने का इंतजार कर रही हैं. अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग के लिए वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि में आज बहुत खुश हूं.
13:43 April 19
दोपहर 1 बजे तक त्रिपुरा में 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक त्रिपुरा में करीब 50 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 35.75 फीसदी वोट पड़े हैं. बात नागालैंड की करें तो वहां पर 39.66 फीसदी मतदान हुआ है. असम में लोकसभा के पहले चरण में अभी तक 45.12 फीसदी मत डाले गए हैं. मिजोरम में भी 37.43 फीसदी वोटिंग हुई है.
13:19 April 19
विकसित भारत के पक्ष में वोट डालने की जरूरत: तेमजेन इम्ना अलोंग
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने मोकोकचुंग के अलोंगताकी में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. तेमजेन इम्ना अलोंग ने वोट डालने के बाद कहा कि आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. पीएम मोदी...हमें बाहर आकर आज के भारत के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के पक्ष में अपना वोट डालने की जरूरत है...
12:51 April 19
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने ऐजवाल में किया मतदान
ऐजवाल में मिजोरम के मुख्यमंत्री ने किया मतदान.
11:45 April 19
त्रिपुरा में रिकॉर्ड 33.28 फीसदी वोटिंग
लक्षद्वीप में सुबह 11 बजे तक 16.33 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, त्रिपुरा में रिकॉर्ड 33.28 फीसदी वोट पड़े हैं.
11:43 April 19
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में सुबह 11 बजे तक वोटिंग का हाल
-
State Assembly elections 2024 | Arunachal Pradesh records 19.46% voter turnout till 11 am, Sikkim 21.20% pic.twitter.com/tMC6sJk7to
— ANI (@ANI) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक19.46 फीसदी और सिक्किम में करीब 21.20 फीसदी वोटिंग हुई है.
11:32 April 19
मेघालय सीएम संगमा बोले- मतदाताओं की कतार देखकर अच्छा लग रहा
तुरा, वेस्ट गारो हिल्स में वोट डालने के बाद मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा कि मैं लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक लाइन में था. मेरे पीछे अभी भी कई लोग हैं और मतदान को देखकर अच्छा लग रहा है. यह एक है स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रथा और मैं एक बार फिर सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया बाहर आएं और इस चुनाव में अपना वोट डालें..
11:13 April 19
अरुणाचल प्रदेश में भी बुुजर्गों में गजब का उत्साह, पोलिंग बूथ पर उमड़ी भीड़
-
#ArunachalPradesh: An aged voter who didn’t opt for home voting and preferred to go out to polling booth to cast her vote in Kurung Kumey District.#PollsWithAkashvani #LokSabhaElections #Election2024 #DeshKaParv #GeneralElections2024@ECISVEEP @SpokespersonECI… pic.twitter.com/T1QCCHuQ3h
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले में एक वृद्ध मतदाता ने घर पर मतदान करने का विकल्प नहीं चुना और अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र गई.
11:08 April 19
त्रिपुरा में मतदान को लेकर जोश हाई, बुजर्ग भी पीछे नहीं
-
#Tripura: 88- year old woman comes to exercise her right to franchise at model polling station in Udaipur, Gomati district under Tripura West Parliamentary Constituency.#PollsWithAkashvani #LokSabhaElections #ChunavKaParv #Election2024 #DeshKaParv #GeneralElections2024… pic.twitter.com/I3EdXkaXGG
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
त्रिपुरा में चुनाव 2024 को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. पश्चिम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर, गोमती जिले के मॉडल मतदान केंद्र पर 88 वर्षीय महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:50 April 19
अरुणाचल प्रदेश में मतदाताओं में जोश
-
#ArunachalPradesh: Voters queue at Polling Station No 7 UP School, Mikung in East Siang District.#PollsWithAkashvani #LokSabhaElections #ChunavKaParv #Election2024 #DeshKaParv #GeneralElections2024@ECISVEEP @SpokespersonECI @ceoarunachal pic.twitter.com/ngzsznB8uZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के मिकुंग में मतदान केंद्र संख्या 7 में मतदाताओं की लंबी कतार.
10:07 April 19
मेघालय में भी मतदान केंद्र के बाहर उमड़ी भीड़, लगी लंबी कतारें
-
#WATCH | Meghalaya: NPP MP and candidate from Tura, Agatha Sangma stands in a queue outside a polling station in Walbakgre, as she awaits her turn to cast a vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jFmNFSWSvR
— ANI (@ANI) April 19, 2024
मेघालय में एनपीपी सांसद और तुरा से उम्मीदवार अगाथा संगमा वाल्बकग्रे में एक मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
10:06 April 19
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने वोट डाला
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद साहा ने कहा कि वोटिंग के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. सभी को वोट करना चाहिए और ऐसी सरकार सत्ता में आनी चाहिए जो विकास के बारे में सोचती हो. लोग वोट देने आ रहे हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए...
09:56 April 19
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
-
#LokSabhaElections2024 | Voter turnout till 9 am for phase 1 of polling:
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lakshadweep records the lowest - 5.59%
Tripura records the highest - 15.21% pic.twitter.com/W9HAPHTpet
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक सिक्किम में 6.97 फीसदी, त्रिपुरा में 15.21 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 5.98, असम में 11.15, मेघालय में 13.71, मिजोरम में 10.84, नागालैंड में 9.66 फीसदी वोटिंग हुई है.
09:35 April 19
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने डाला वोट
-
#WATCH | Arunachal Pradesh CM Pema Khandu casts his vote for #LokSabhaElections2024 and state Assembly Elections 2024 at a polling station in Tawang. pic.twitter.com/MvT3j8YTs2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है और लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस साल मतदाताओं की संख्या 2019 में मतदाताओं की संख्या से अधिक हो जाएगी. बीजेपी राज्य में इतिहास रचने जा रही है. हम दोनों लोकसभा सीटें भी जीतेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 41 सीटें मिली थीं और हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी को 60 में से 60 सीटें मिलेंगी.
09:30 April 19
मेघालय: मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता, लगी लंबी कतार
मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में बड़ी संख्या में मतदाता खड़े हैं. वहीं, राज्य के सीएम कॉनराड संगमा भी वोट डालने के लिए यहां मौजूद हैं.
08:35 April 19
किरेन रिजिजू ने भी डाला वोट
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि मैंने अरुणाचल प्रदेश में अपने पैतृक गांव नफरा में मतदान किया है. लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण देशभर के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हो गया है. कृपया भारत के स्वस्थ और जीवंत लोकतंत्र के लिए अपने सबसे 'मूल्यवान मतदान' अधिकार का प्रयोग करें.
08:32 April 19
सर्वानंद सोनोवाल ने किया वोट, कांग्रेस पर किया तंज
-
#WATCH | Dibrugarh, Assam: Union Minister and BJP candidate from Dibrugarh Lok Sabha constituency, Sarbananda Sonowal says, "People will happily participate in this voting process... Congress should look at its condition, they are going to get less seats than before... "… pic.twitter.com/E2Off1fi6R
— ANI (@ANI) April 19, 2024
असम: केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोग खुशी-खुशी इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे... कांग्रेस को अपनी हालत देखनी चाहिए, उन्हें पहले से कम सीटें मिलने वाली हैं...
08:28 April 19
राहुल गांधी ने वोट करने की दिलाई याद
-
आज पहले चरण का मतदान है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2024
याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है।
इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए।
नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने… pic.twitter.com/A9lfRb6yh2
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर वोटिंग की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने 'वोट का मरहम' लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान'.
08:09 April 19
सिक्किम: सोरेंग में वरिष्ठ नागरिकों में भी उत्साह
-
#WATCH | Sikkim: Volunteers at a polling station in Soreng assist a senior citizen and a voter with an injury in his leg.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
The state is voting for the first phase of #LokSabhaElection2024 and State Assembly Elections simultaneously, today. pic.twitter.com/JNFCQQWv0F
सिक्किम के सोरेंग में एक मतदान केंद्र पर स्वयंसेवक एक वरिष्ठ नागरिक और पैर में चोट लगने पर एक मतदाता की सहायता कर रहे हैं.
08:05 April 19
अमित शाह ने की वोटिंग की अपील
-
आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर भी लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.
08:02 April 19
गौरव गोगोई बोले- लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए वोट दें
-
#WATCH | Assam: Congress MP and candidate from Jorhat Lok Sabha seat, Gaurav Gogoi says "It is an important day today and I appeal to everyone to come out of their houses and cast their votes to save the democracy and the culture of the country..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/y7Gbb8ARtz
— ANI (@ANI) April 19, 2024
कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और देश के लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए अपना वोट डालें...
07:09 April 19
पीएम मोदी बोले- हर आवाज का महत्व है
-
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में वोटिंग को लेकर अपीलकी है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
07:07 April 19
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव शुरू
-
Voting for Assembly Elections in Arunachal Pradesh and Sikkim begins. The polling is being simultaneous with the first phase of Lok Sabha Elections 2024.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
All 60 Assembly seats in Arunachal Pradesh and 32 Assembly seats in Sikkim are going to polls today. pic.twitter.com/sf6xzoxHzP
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
06:42 April 19
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा पर लगा दांव
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम से नबाम तुकी और असम से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
06:18 April 19
21 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 102 सीटों पर हो रही वोटिंग
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की आज से शुरुआत हो रही है. पहले चरण की वोटिंग के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक फर्स्ट फेज में करीब 1600 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. आयोग के मुताबिक पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 8.4 करोड़ मतदाता पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं. वहीं, करीब 3.67 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. पहले चरण के लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
पहले चरण में वोटिंग
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व, असम की पांच काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट सीटों पर वोटिंग होगी. इनके अलावा मणिपुर की दो सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में भी आज वोट डाले जाएंगे. मेघालय की शिलॉन्ग और तुरा और त्रिपुरा पश्चिम सीट पर भी वोटिंग होगी. इस फेज में मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम पर भी वोटिंग होगी.
20:49 April 19
त्रिपुरा में शाम 7 बजे तक 80.17 प्रतिशत वोट पड़े, असम व मेघालय में भी 70 फीसदी से ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में 80.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि असम में 72.10 प्रतिशत के मेघालय में 70.26 फीसदी लोगों ने मतदान किया. इसके अलावा मणिपुर में 68.62 प्रतिशत, सिक्किम- 69.47, अरुणाचल प्रदेश- 67.15, अंडमान निकोबार- 56.87, नागालैंड-56.91 और मिजोरम में 54.23 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले.
18:03 April 19
शाम 5 बजे तक ये रहा वोटिंग प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक अंडमान निकोबार में करीब 56.87 वोटिंग हुई. वहीं, अरुणाचल में 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात असम की करें तो 70.77 फीसदी वोट पड़े हैं. सिक्किम 68.06 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. त्रिपुरा में 76.10 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. मिजोरम में 52.91 प्रतिशत वोटिंग की सूचना मिली है. पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में 55.79 फीसदी मत पड़े हैं. मणिपुर में 67.91 प्रतिशत वोट पड़ने की जानकारी मिली है. वहीं, मेघालय में 69.91 फीसदी वोट डाले गए हैं.
17:23 April 19
अरुणाचल प्रदेश के एकल मतदाता मतदान केंद्र मालोगम में मतदान संपन्न
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के मालोगाम मतदान केंद्र पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मालोगाम मतदान केंद्र की एकमात्र मतदाता 44 वर्षीय स्मति सोखेला तायांग हैं.
17:02 April 19
मणिपुर में वोटिंग समाप्त, सील की जा रहीं EVM और वीवीपैट मशीनें
मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए इंफाल पूर्व में मतदान संपन्न हो गया. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है. मणिपुर में वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक था.
15:55 April 19
पूर्वोत्तर राज्यों में बंपर वोटिंग, 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं, मिजोरम में 49.14 फीसदी मतदान हुआ है.
15:50 April 19
त्रिपुरा में 68.35 फीसदी और नागालैंड में 51 फीसदी वोटिंग
नागालैंड: दोपहर 3 बजे तक 51.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
15:17 April 19
अंडमान-निकोबार: लोगों में गजब का उत्साह
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान करने के लिए अंडमान और निकोबार में एक मतदान केंद्र पर लोग पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी है.
15:08 April 19
त्रिपुरा: पहली बार वोटर बनने पर हो रही खुशी
-
#PollsWithAkashvani || #Tripura: First time voter Moumita Saha waiting to cast her vote at Barjala, Agartala; Expresses her happiness standing in the queue to enjoy her democratic right.#GeneralElections2024 | #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/wGjMV1ob0R
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
त्रिपुरा में पहली बार मतदाता बनने पर लोगों में गजब का उत्साह है. पहली बार वोटिंग करने आईं मौमिता साहा अगरतला के बरजाला में वोट डालने का इंतजार कर रही हैं. अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग के लिए वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि में आज बहुत खुश हूं.
13:43 April 19
दोपहर 1 बजे तक त्रिपुरा में 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक त्रिपुरा में करीब 50 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 35.75 फीसदी वोट पड़े हैं. बात नागालैंड की करें तो वहां पर 39.66 फीसदी मतदान हुआ है. असम में लोकसभा के पहले चरण में अभी तक 45.12 फीसदी मत डाले गए हैं. मिजोरम में भी 37.43 फीसदी वोटिंग हुई है.
13:19 April 19
विकसित भारत के पक्ष में वोट डालने की जरूरत: तेमजेन इम्ना अलोंग
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने मोकोकचुंग के अलोंगताकी में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. तेमजेन इम्ना अलोंग ने वोट डालने के बाद कहा कि आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. पीएम मोदी...हमें बाहर आकर आज के भारत के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के पक्ष में अपना वोट डालने की जरूरत है...
12:51 April 19
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने ऐजवाल में किया मतदान
ऐजवाल में मिजोरम के मुख्यमंत्री ने किया मतदान.
11:45 April 19
त्रिपुरा में रिकॉर्ड 33.28 फीसदी वोटिंग
लक्षद्वीप में सुबह 11 बजे तक 16.33 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, त्रिपुरा में रिकॉर्ड 33.28 फीसदी वोट पड़े हैं.
11:43 April 19
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में सुबह 11 बजे तक वोटिंग का हाल
-
State Assembly elections 2024 | Arunachal Pradesh records 19.46% voter turnout till 11 am, Sikkim 21.20% pic.twitter.com/tMC6sJk7to
— ANI (@ANI) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक19.46 फीसदी और सिक्किम में करीब 21.20 फीसदी वोटिंग हुई है.
11:32 April 19
मेघालय सीएम संगमा बोले- मतदाताओं की कतार देखकर अच्छा लग रहा
तुरा, वेस्ट गारो हिल्स में वोट डालने के बाद मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा कि मैं लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक लाइन में था. मेरे पीछे अभी भी कई लोग हैं और मतदान को देखकर अच्छा लग रहा है. यह एक है स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रथा और मैं एक बार फिर सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया बाहर आएं और इस चुनाव में अपना वोट डालें..
11:13 April 19
अरुणाचल प्रदेश में भी बुुजर्गों में गजब का उत्साह, पोलिंग बूथ पर उमड़ी भीड़
-
#ArunachalPradesh: An aged voter who didn’t opt for home voting and preferred to go out to polling booth to cast her vote in Kurung Kumey District.#PollsWithAkashvani #LokSabhaElections #Election2024 #DeshKaParv #GeneralElections2024@ECISVEEP @SpokespersonECI… pic.twitter.com/T1QCCHuQ3h
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले में एक वृद्ध मतदाता ने घर पर मतदान करने का विकल्प नहीं चुना और अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र गई.
11:08 April 19
त्रिपुरा में मतदान को लेकर जोश हाई, बुजर्ग भी पीछे नहीं
-
#Tripura: 88- year old woman comes to exercise her right to franchise at model polling station in Udaipur, Gomati district under Tripura West Parliamentary Constituency.#PollsWithAkashvani #LokSabhaElections #ChunavKaParv #Election2024 #DeshKaParv #GeneralElections2024… pic.twitter.com/I3EdXkaXGG
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
त्रिपुरा में चुनाव 2024 को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. पश्चिम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर, गोमती जिले के मॉडल मतदान केंद्र पर 88 वर्षीय महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:50 April 19
अरुणाचल प्रदेश में मतदाताओं में जोश
-
#ArunachalPradesh: Voters queue at Polling Station No 7 UP School, Mikung in East Siang District.#PollsWithAkashvani #LokSabhaElections #ChunavKaParv #Election2024 #DeshKaParv #GeneralElections2024@ECISVEEP @SpokespersonECI @ceoarunachal pic.twitter.com/ngzsznB8uZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के मिकुंग में मतदान केंद्र संख्या 7 में मतदाताओं की लंबी कतार.
10:07 April 19
मेघालय में भी मतदान केंद्र के बाहर उमड़ी भीड़, लगी लंबी कतारें
-
#WATCH | Meghalaya: NPP MP and candidate from Tura, Agatha Sangma stands in a queue outside a polling station in Walbakgre, as she awaits her turn to cast a vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jFmNFSWSvR
— ANI (@ANI) April 19, 2024
मेघालय में एनपीपी सांसद और तुरा से उम्मीदवार अगाथा संगमा वाल्बकग्रे में एक मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
10:06 April 19
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने वोट डाला
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद साहा ने कहा कि वोटिंग के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. सभी को वोट करना चाहिए और ऐसी सरकार सत्ता में आनी चाहिए जो विकास के बारे में सोचती हो. लोग वोट देने आ रहे हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए...
09:56 April 19
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
-
#LokSabhaElections2024 | Voter turnout till 9 am for phase 1 of polling:
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lakshadweep records the lowest - 5.59%
Tripura records the highest - 15.21% pic.twitter.com/W9HAPHTpet
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक सिक्किम में 6.97 फीसदी, त्रिपुरा में 15.21 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 5.98, असम में 11.15, मेघालय में 13.71, मिजोरम में 10.84, नागालैंड में 9.66 फीसदी वोटिंग हुई है.
09:35 April 19
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने डाला वोट
-
#WATCH | Arunachal Pradesh CM Pema Khandu casts his vote for #LokSabhaElections2024 and state Assembly Elections 2024 at a polling station in Tawang. pic.twitter.com/MvT3j8YTs2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है और लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस साल मतदाताओं की संख्या 2019 में मतदाताओं की संख्या से अधिक हो जाएगी. बीजेपी राज्य में इतिहास रचने जा रही है. हम दोनों लोकसभा सीटें भी जीतेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 41 सीटें मिली थीं और हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी को 60 में से 60 सीटें मिलेंगी.
09:30 April 19
मेघालय: मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता, लगी लंबी कतार
मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में बड़ी संख्या में मतदाता खड़े हैं. वहीं, राज्य के सीएम कॉनराड संगमा भी वोट डालने के लिए यहां मौजूद हैं.
08:35 April 19
किरेन रिजिजू ने भी डाला वोट
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि मैंने अरुणाचल प्रदेश में अपने पैतृक गांव नफरा में मतदान किया है. लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण देशभर के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हो गया है. कृपया भारत के स्वस्थ और जीवंत लोकतंत्र के लिए अपने सबसे 'मूल्यवान मतदान' अधिकार का प्रयोग करें.
08:32 April 19
सर्वानंद सोनोवाल ने किया वोट, कांग्रेस पर किया तंज
-
#WATCH | Dibrugarh, Assam: Union Minister and BJP candidate from Dibrugarh Lok Sabha constituency, Sarbananda Sonowal says, "People will happily participate in this voting process... Congress should look at its condition, they are going to get less seats than before... "… pic.twitter.com/E2Off1fi6R
— ANI (@ANI) April 19, 2024
असम: केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोग खुशी-खुशी इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे... कांग्रेस को अपनी हालत देखनी चाहिए, उन्हें पहले से कम सीटें मिलने वाली हैं...
08:28 April 19
राहुल गांधी ने वोट करने की दिलाई याद
-
आज पहले चरण का मतदान है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2024
याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है।
इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए।
नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने… pic.twitter.com/A9lfRb6yh2
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर वोटिंग की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने 'वोट का मरहम' लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान'.
08:09 April 19
सिक्किम: सोरेंग में वरिष्ठ नागरिकों में भी उत्साह
-
#WATCH | Sikkim: Volunteers at a polling station in Soreng assist a senior citizen and a voter with an injury in his leg.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
The state is voting for the first phase of #LokSabhaElection2024 and State Assembly Elections simultaneously, today. pic.twitter.com/JNFCQQWv0F
सिक्किम के सोरेंग में एक मतदान केंद्र पर स्वयंसेवक एक वरिष्ठ नागरिक और पैर में चोट लगने पर एक मतदाता की सहायता कर रहे हैं.
08:05 April 19
अमित शाह ने की वोटिंग की अपील
-
आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर भी लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.
08:02 April 19
गौरव गोगोई बोले- लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए वोट दें
-
#WATCH | Assam: Congress MP and candidate from Jorhat Lok Sabha seat, Gaurav Gogoi says "It is an important day today and I appeal to everyone to come out of their houses and cast their votes to save the democracy and the culture of the country..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/y7Gbb8ARtz
— ANI (@ANI) April 19, 2024
कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और देश के लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए अपना वोट डालें...
07:09 April 19
पीएम मोदी बोले- हर आवाज का महत्व है
-
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में वोटिंग को लेकर अपीलकी है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
07:07 April 19
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव शुरू
-
Voting for Assembly Elections in Arunachal Pradesh and Sikkim begins. The polling is being simultaneous with the first phase of Lok Sabha Elections 2024.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
All 60 Assembly seats in Arunachal Pradesh and 32 Assembly seats in Sikkim are going to polls today. pic.twitter.com/sf6xzoxHzP
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
06:42 April 19
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा पर लगा दांव
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम से नबाम तुकी और असम से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
06:18 April 19
21 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 102 सीटों पर हो रही वोटिंग
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की आज से शुरुआत हो रही है. पहले चरण की वोटिंग के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक फर्स्ट फेज में करीब 1600 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. आयोग के मुताबिक पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 8.4 करोड़ मतदाता पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं. वहीं, करीब 3.67 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. पहले चरण के लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
पहले चरण में वोटिंग
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व, असम की पांच काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट सीटों पर वोटिंग होगी. इनके अलावा मणिपुर की दो सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में भी आज वोट डाले जाएंगे. मेघालय की शिलॉन्ग और तुरा और त्रिपुरा पश्चिम सीट पर भी वोटिंग होगी. इस फेज में मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम पर भी वोटिंग होगी.