इंफाल: आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में भारी सुरक्षा बीच शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हुआ. 28 विधानसभा क्षेत्रों वाले मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इससे पहले इनर मणिपुर लोकसभा सीट के लिए यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.
जानकारी के मुताबिक यहां दोपहर 1 बजे तक 54 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार यहां 2,45,807 महिला मतदाताओं सहित कुल 4,84,949 मतदाता चार उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 848 पोलिंग स्टेशन पर वोट डालेंगे. आदिवासी आरक्षित सीट पर शुक्रवार के चुनाव कराने के लिए 3,400 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.
राहत शिविरों में बने पोलिंग स्टेशन: एक चुनाव अधिकारी ने कहा, 'लगभग साल भर चली जातीय हिंसा के कारण राहत शिविरों में शरण लिए हुए मतदाता तीन जिलों के राहत शिविरों में स्थापित नौ विशेष पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कौन-कौन है मैदान में: राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार कचुई टिमोथी जिमिक को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस ने अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर को मैदान में उतारा है. इसके अलावा दो निर्दलीय - एस खो जॉन और एलिसन अबोनमई भी इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि, मुख्य मुकाबला जिमिक और आर्थर के बीच माना जा रहा है.
काफी कम हुआ प्रचार: नागा समुदाय ने घाटी के मेइतियों और पहाड़ियों के कुमी-जोमियों के बीच जातीय संघर्ष के दौरान तटस्थ रहने का दावा किया. जातीय संघर्ष के मद्देनजर मणिपुर की दो लोकसभा सीटों - आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर - में काफी कम प्रचार देखने को मिला. चुनाव की नतीजें 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने डाला वोट, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भारत की प्रगति को मिटा देगा इनहेरिटेंस टैक्स