जयपुर. चीन-अरुणाचल अतिक्रमण को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पलटवार किया. वीके सिंह ने कहा कि 2012 के बाद चीन ने भारत के एक इंच भूमि पर भी अतिक्रमण नहीं किया है. ये सब मिथक है. इन पर विश्वास नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने POK को लेकर कहा कि वह भी जल्द भारत में होगा. वीके सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कि देश ने पिछले 10 साल में उस विकास की गति को पकड़ा, जिसे आज भारत की पहचान चुनिंदा देशों हो रही है. सड़क से लेकर वाई क्षेत्र और बिजली उत्पादन से लेकर सैन्य क्षेत्रों में भारत लगातर सिरमौर बनता जा रहा है.
10 साल में विकास को मिली गति : केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में सड़कों का जाल बिछा है, जिससे आमजन को सुविधा मिली है. एयरपोर्ट की बात करें तो साल 2014 में 74 एयरपोर्ट थे, जिसकी संख्या आज 148 है. जल्द यह संख्या 200 तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. ये सब इसलिए हुआ, क्योंकि देश में मजबूत सरकार है. मजबूत प्रधानमंत्री है.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ग्रीन एनर्जी पर फोकस किया जा रहा है. रिसर्च केंद्र में भारत का स्थान जापान के बराबर है. हमारे यहां हाइड्रोजन बनाना सस्ता पड़ता है, क्योंकि हम उसे यहां सौर्य ऊर्जा से बनाने की कोशिश करते हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. सिंह ने कहा कि दुनिया का 60 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है. देश विकास की गति पर तेजी आगे बढ़ रहा है. अब वो दिन दूर नहीं जब भारत का लोहा पूरी दुनिया मानेगी.
चीन का अरुणाचल पर अतिक्रमण की बात गलत : चीन अरुणाचल पर कब्जा कर रहा है, से जुड़े सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि यह मिथ्या मात्र है, जिसे अपने दिमाग से निकालें. कोई कब्जा नहीं किया है, ना उसको कब्जा करने दिया जा रहा है. हमारी परेशानी है कि चीजों को अलग तरीके से पेश किया जाता है, जो हम मान लेते हैं. सिंह ने कहा कि मैं एक पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं, क्योंकि थल सेना अध्यक्ष रहा हूं. जो स्थिति साल 2012 में थी, वह आज भी है. आपके लिए चीन बड़ा चैलेंज है या पाकिस्तान, के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि भारत के लिए आप इन दोनों को छोड़ दीजिए.
भारत को अपने आपको लेकर आगे चलना है. यदि आप किसी के साथ खुद को जोड़ लेते हैं तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे. पहले यह परेशानी थी, जब पाकिस्तान को भारत से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब नहीं. आज पाकिस्तान कहां गया ? वहां पर रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं. चीन को छोड़ दीजिए, आप अपनी चीजों पर ध्यान दीजिए. हम सबसे आगे निकल जाएंगे. POK को लेकर कहा कि वहां के लोग मन बना रहे हैं. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जल्द भारत में होगा. समय कितना लगेगा, ये नहीं कह सकते, लेकिन वो लोग मन बना रहे हैं.
अपनी मर्जी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया : अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए गए आरोपों पर वीके सिंह ने कहा कि सेना का मनोबल कम नहीं हुआ. कांग्रेस के लोग जो आरोप लगा रहें हैं वो गलत है. जो रिपोर्ट मिली है, वो अच्छी रिपोर्ट है. सब लड़के संतुष्ट हैं. जल्द और बेहतर परिणाम सामने होंगे. कभी-कभार कुछ नियम बनते हैं तो वक्त के साथ उनमें सुधार किया जाता है. आवश्यकता के अनुसार जो भी ठीक करने वाला होगा, उसे ठीक करेंगे, लेकिन अग्निवीर से अच्छे जवान निकल कर आ रहे हैं.
चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि मैंने अपने ट्वीट में साफ कर दिया था, मुझे चुनाव नहीं लड़ना था. इसके कई कारण हो सकते हैं. पार्टी ने मुझसे पूछा कि यह आपका आखिरी फैसला है तो मैंने पार्टी को हां बोल दिया. मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं. इस बार भी कुछ नया करूंगा. सिंह ने बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और 2 करोड़ रोजगार देने की बात की गई थी तो मुझे लगता है पूरा हो गया है. सरकारी नौकरियों का भी आंकड़ा लगभग पूरा किया जा चुका है. कई बार प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों का आंकड़ा निकालना मुश्किल होता है, लेकिन बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया.