कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में शनिवार को मतदान से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस हिंसा में टीएमसी के एक स्थानीय नेता की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महिषादल में तृणमूल कांग्रेस और भारती कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें स्थानीय नेता शेख मोइबुल की मौत हो गई.
वोटिंग से पहले हिंसा
वहीं, भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने इस मामले पर एक्शन रिपोर्ट मांगी है. तृणमूल कांग्रेस ने मोइबुल की हत्या के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है. गौरतलब है कि पूर्वी मिदनापुर से मतदान के कुछ घंटो पहले ही चुनाव संबंधी तनाव की छिटपुट घटनाएं सामने आ रही थीं.
तमलुक में भी झड़प
इससे पहले तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोयना में भी बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प की खबरें सामने आईं थीं. इतना ही नहीं तमलुक के हल्दिया में भी उस समय तनाव उत्पन्न हो गया था, जब यहां से बीजेपी उम्मीदवार और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय वहां एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया और नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. हालांकि, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के समय पर हस्तक्षेप के कारण स्थिति संभल गई.
पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, दिल्ली के सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14, बिहारआठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, अगर बात करें पश्चिम बंगाल की तो सूबे में आज 8 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लाइन में लगने के बाद पता चला मतदाता सूची से विदेश मंत्री का नाम गायब !