ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे - LOK SABHA ELECTIONS

Lok Sabha Election 2024 schedule : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे. पढ़िए चुनाव से जुड़ा पूरा अपडेट.

Lok Sabha Election 2024
निर्वाचन आयोग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 11:57 AM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा और आंध्र, ओडिशा, अरुणाचल और सिक्किम विधानसभाओं के लिए आगामी चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव 13 मई को होंगे और अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे.

Lok Sabha Election 2024 schedule
डीलिए नजर

पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा. 89 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96 सीटों पर वोट पड़ेंगे, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49 सीट पर मतदान, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

Lok Sabha Election 2024 schedule
चुनाव का पूरा शेड्यूल एक नजर में

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, 'हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं...'

सुनिए सीईसी ने क्या कहा

47 करोड़ महिला वोटर : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं...' मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि '12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से ज़्यादा है.'

इस पर भी नजर
इस पर भी नजर

पहली बार वोट करेंगे 1.8 करोड़ लोग : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार वोट करेंगे. 20-29 वर्ष के आयु वर्ग के 19.47 करोड़ मतदाता हैं.

Lok Sabha Election 2024 schedule
पहला चरण

10.5 लाख मतदान केंद्र : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 'हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं.' निगरानी के लिए 2100 ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024 schedule
दूसरा चरण

85 साल से अधिक के मतदाता घर से कर सकेंगे वोट : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ' 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की दिव्यांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं...' इलेक्शन कमीशन के अनुसार भारत में 85 साल से ज्यादा उम्र के कुल 82 लाख वोटर्स हैं. वहीं, 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख से ज्यादा है. इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है.

क्या है पूरी प्रक्रिया
जो भी बुजुर्ग व्यक्ति यह चाहते हैं कि वे घर बैठे ही मतदान करें, तो उन्हें चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म 12डी उपलब्ध करवाया जाता है. इसे भरकर आप जमा कर सकते हैं. या फिर सक्षम ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग डाक मतपत्र के जरिए उन मतदाताओं तक पहुंचता है. बुजुर्ग व्यक्तियों के घरों पर चुनाव अधिकारी पहुंचते हैं. उनकी उपस्थिति में मतदान होता है. मतदान के बाद लिफाफा सील कर दिया जाता है.

Lok Sabha Election 2024 schedule
तीसरा चरण

गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है, 'चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है...हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे...'

Lok Sabha Election 2024 schedule
चौथा चरण

चार एम से निपटेंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग उन 4M (बाहुबल, धन, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन) से निपटने की दिशा में काम कर रहा है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा डालते हैं.

Lok Sabha Election 2024 schedule
पांचवा चरण

ये दी हिदायत

  • जाति-धर्म के नाम पर वोट न मांगे
  • प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न किया जाए
  • प्रचार मुद्दों पर आधारित होना चाहिए
  • प्रचार करने वाले व्यक्तिगत टिप्पणी न करें
  • फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी
  • राजनीतिक दल मर्यादा बनाए रखें
  • मनी और मसल पावर का इस्तेमाल न करें

पिछले चुनाव पर नजर : पिछले संसदीय चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी. हालांकि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता पद का दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं जुटा सकी. आगामी चुनाव विपक्षी दल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, जो भाजपा की बढ़त को रोकने के लिए लड़ रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 schedule
छठा चरण

16 जून को खत्म हो रहा है वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल : लोकसभा का वर्तमान कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा और नए सदन का गठन उस तारीख से पहले करना होगा.

Lok Sabha Election 2024 schedule
सातवां चरण

2019 में सात चरण में हुए थे चुनाव : पिछली बार लोकसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा और आंध्र, ओडिशा, अरुणाचल और सिक्किम विधानसभाओं के लिए आगामी चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव 13 मई को होंगे और अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे.

Lok Sabha Election 2024 schedule
डीलिए नजर

पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा. 89 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96 सीटों पर वोट पड़ेंगे, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49 सीट पर मतदान, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

Lok Sabha Election 2024 schedule
चुनाव का पूरा शेड्यूल एक नजर में

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, 'हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं...'

सुनिए सीईसी ने क्या कहा

47 करोड़ महिला वोटर : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं...' मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि '12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से ज़्यादा है.'

इस पर भी नजर
इस पर भी नजर

पहली बार वोट करेंगे 1.8 करोड़ लोग : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार वोट करेंगे. 20-29 वर्ष के आयु वर्ग के 19.47 करोड़ मतदाता हैं.

Lok Sabha Election 2024 schedule
पहला चरण

10.5 लाख मतदान केंद्र : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 'हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं.' निगरानी के लिए 2100 ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024 schedule
दूसरा चरण

85 साल से अधिक के मतदाता घर से कर सकेंगे वोट : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ' 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की दिव्यांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं...' इलेक्शन कमीशन के अनुसार भारत में 85 साल से ज्यादा उम्र के कुल 82 लाख वोटर्स हैं. वहीं, 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख से ज्यादा है. इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है.

क्या है पूरी प्रक्रिया
जो भी बुजुर्ग व्यक्ति यह चाहते हैं कि वे घर बैठे ही मतदान करें, तो उन्हें चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म 12डी उपलब्ध करवाया जाता है. इसे भरकर आप जमा कर सकते हैं. या फिर सक्षम ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग डाक मतपत्र के जरिए उन मतदाताओं तक पहुंचता है. बुजुर्ग व्यक्तियों के घरों पर चुनाव अधिकारी पहुंचते हैं. उनकी उपस्थिति में मतदान होता है. मतदान के बाद लिफाफा सील कर दिया जाता है.

Lok Sabha Election 2024 schedule
तीसरा चरण

गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है, 'चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है...हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे...'

Lok Sabha Election 2024 schedule
चौथा चरण

चार एम से निपटेंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग उन 4M (बाहुबल, धन, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन) से निपटने की दिशा में काम कर रहा है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा डालते हैं.

Lok Sabha Election 2024 schedule
पांचवा चरण

ये दी हिदायत

  • जाति-धर्म के नाम पर वोट न मांगे
  • प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न किया जाए
  • प्रचार मुद्दों पर आधारित होना चाहिए
  • प्रचार करने वाले व्यक्तिगत टिप्पणी न करें
  • फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी
  • राजनीतिक दल मर्यादा बनाए रखें
  • मनी और मसल पावर का इस्तेमाल न करें

पिछले चुनाव पर नजर : पिछले संसदीय चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी. हालांकि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता पद का दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं जुटा सकी. आगामी चुनाव विपक्षी दल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, जो भाजपा की बढ़त को रोकने के लिए लड़ रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 schedule
छठा चरण

16 जून को खत्म हो रहा है वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल : लोकसभा का वर्तमान कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा और नए सदन का गठन उस तारीख से पहले करना होगा.

Lok Sabha Election 2024 schedule
सातवां चरण

2019 में सात चरण में हुए थे चुनाव : पिछली बार लोकसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Apr 4, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.