ETV Bharat / bharat

दाहोद लोकसभा सीट पर रि-पोलिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत से अधिक मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के तहत आने वाले परथमपुरा बूथ पर शनिवार को पुनर्मतदान हो रहा है. इससे पहले चुनाव आयोग ने यहां 7 मई को हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया था.

Voting
वोटिंग (ANI)
author img

By PTI

Published : May 11, 2024, 1:08 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के तहत आने वाले परथमपुरा बूथ पर शनिवार को पुनर्मतदान हो रहा है. सात मई को हुए मतदान के दौरान यहां एक शख्स वोटिंग प्रक्रिया की लाइव-स्ट्रीमिंग कर दी थी. इसके चलते चुनाव आयोग ने यहां मतदान को रद्द घोषित कर दिया था. रीपोलिंग को लेकर इलेक्शन कमीनशन ने अपने बयान में कहा कि सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बूथ पर मतदान शुरू हुआ और 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बूथ के कुल 1,224 मतदाताओं में से 327 मतदान चुके हैं.

परथमपुर महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका के अंतर्गत आता है और दाहोद (अनुसूचित जनजाति-आरक्षित) लोकसभा सीट का हिस्सा है. प्रभा तवियाद दाहोद निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निवर्तमान सांसद जसवंतसिंह भाभोर से है. इससे पहले चुनाव आयोग ने यहां 7 मई को हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया था और परथमपुर बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था.

जिला कलेक्टर कर रहे निगरानी
लाइव स्ट्रीमिंग की घटना के बाद एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों के साथ-साथ एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. यह घटना ऐसे वक्त हुई थी जब किसी भी अनुचित स्थिति से बचने के लिए, परथमपुर गांव और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला कलेक्टर के साथ-साथ जिला एसपी और चुनाव पर्यवेक्षक भी गांव में मौजूद हैं.

कांग्रेस ने की थी शिकायत
कांग्रेस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही पार्टी ने बूथ पर फिर से वोटिंग करवाने की मांग की थी. बता दें कि आरोपी विजय भाभोर पांच मिनट तक मतदान केंद्र में रुका था. अधिकारियों ने कहा कि उन इंस्टाग्राम पर लाइव हुआ और कथित तौर पर दो अन्य मतदाताओं का फर्जी वोट भी डाला. वीडियो में विजय भाभोर को कथित तौर पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन पर कैमरा फोकस करते हुए और एक चुनाव अधिकारी से पांच से दस मिनट की मांग करते हुए दिखाया गया है.

फर्जी वोटिंग के आरोप में धरा गया आरोपी
भाभोर ने कथित तौर पर यह भी कहा कि यहां सिर्फ बीजेपी ही काम करती है. वीडियो में उसका साथी भी देखा गया. वीडियो में देखा गया कि ईवीएम पर बटन दबाने से पहले भाभोर ने कहा, 'मशीन मेरे पिता की है. केवल एक चीज काम करती है - वह है बीजेपी. हालांकि, बाद में उसे फर्जी वोटिंग के आरोप में पकड़ लिया गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि शनिवार को बूथ पर दोबारा मतदान कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना की सियासी बिरयानी: लोगों को 2023 की रेसिपी परोस रही कांग्रेस, क्या AIMIM का स्वाद बिगाड़ेगी BJP, जानें BRS का हाल

अहमदाबाद: गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के तहत आने वाले परथमपुरा बूथ पर शनिवार को पुनर्मतदान हो रहा है. सात मई को हुए मतदान के दौरान यहां एक शख्स वोटिंग प्रक्रिया की लाइव-स्ट्रीमिंग कर दी थी. इसके चलते चुनाव आयोग ने यहां मतदान को रद्द घोषित कर दिया था. रीपोलिंग को लेकर इलेक्शन कमीनशन ने अपने बयान में कहा कि सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बूथ पर मतदान शुरू हुआ और 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बूथ के कुल 1,224 मतदाताओं में से 327 मतदान चुके हैं.

परथमपुर महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका के अंतर्गत आता है और दाहोद (अनुसूचित जनजाति-आरक्षित) लोकसभा सीट का हिस्सा है. प्रभा तवियाद दाहोद निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निवर्तमान सांसद जसवंतसिंह भाभोर से है. इससे पहले चुनाव आयोग ने यहां 7 मई को हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया था और परथमपुर बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था.

जिला कलेक्टर कर रहे निगरानी
लाइव स्ट्रीमिंग की घटना के बाद एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों के साथ-साथ एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. यह घटना ऐसे वक्त हुई थी जब किसी भी अनुचित स्थिति से बचने के लिए, परथमपुर गांव और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला कलेक्टर के साथ-साथ जिला एसपी और चुनाव पर्यवेक्षक भी गांव में मौजूद हैं.

कांग्रेस ने की थी शिकायत
कांग्रेस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही पार्टी ने बूथ पर फिर से वोटिंग करवाने की मांग की थी. बता दें कि आरोपी विजय भाभोर पांच मिनट तक मतदान केंद्र में रुका था. अधिकारियों ने कहा कि उन इंस्टाग्राम पर लाइव हुआ और कथित तौर पर दो अन्य मतदाताओं का फर्जी वोट भी डाला. वीडियो में विजय भाभोर को कथित तौर पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन पर कैमरा फोकस करते हुए और एक चुनाव अधिकारी से पांच से दस मिनट की मांग करते हुए दिखाया गया है.

फर्जी वोटिंग के आरोप में धरा गया आरोपी
भाभोर ने कथित तौर पर यह भी कहा कि यहां सिर्फ बीजेपी ही काम करती है. वीडियो में उसका साथी भी देखा गया. वीडियो में देखा गया कि ईवीएम पर बटन दबाने से पहले भाभोर ने कहा, 'मशीन मेरे पिता की है. केवल एक चीज काम करती है - वह है बीजेपी. हालांकि, बाद में उसे फर्जी वोटिंग के आरोप में पकड़ लिया गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि शनिवार को बूथ पर दोबारा मतदान कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना की सियासी बिरयानी: लोगों को 2023 की रेसिपी परोस रही कांग्रेस, क्या AIMIM का स्वाद बिगाड़ेगी BJP, जानें BRS का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.