जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अपैल को वोट डाले जाएंगे. चुनावी रण में राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर करारा प्रहार जारी है. राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र लॉन्च किया. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीते दिन चूरू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद आज जयपुर में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि "मोदी खुद को देश से ऊपर समझते हैं, जबकि मोदी लोकतंत्र का चीरहरण करने का काम कर रहे हैं. खुद को महान बताने वाले हैं. ऐसे नेता देश में सिर्फ़ डर का माहौल तैयार कर रहे हैं." कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने जो योजनाएं आम जनता के लिए लागू की थीं, उसे अब धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है. सोनिया गांधी न कहा कि देश पिछले 10 सालों से ऐसी सरकार के हाथ में है, जिसने बेरोजगारी, आर्थिक संकट को बढ़ावा देने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया.
देखें-जनता के बीच कांग्रेस का घोषणा पत्र , जयपुर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद LIVE - CONGRESS RALLY
मोदी झूठों के सरदार : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ यही कह रहे हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया ?, जबकि हम कह रहे हैं कि पिछले 70 साल में कांग्रेस ने जो भी काम किया है, उसका हिसाब देने को तैयार हैं. इसके साथ ही बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों में सिर्फ गांधी परिवार को गाली देने का काम कर रहे हैं. खड़गे ने कहा कि मोदी ने खुद को बीजेपी पार्टी से बड़ा बना लिया है और जहां भी जाते हैं सिर्फ़ मोदी की गारंटी की बात करते हैं, जबकि गारंटी शब्द कांग्रेस का था और बीजेपी ने इसे चुरा लिया है. खड़गे ने यह भी कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने जो इंफ्रास्ट्रक्चर देश में खड़ा किया, मोदी उनको अब हरी झंडी दिखाने का काम कर रहे हैं. खड़गे ने कहा कि मोदी खुद को हरिश्चंद्र बताते हैं, लेकिन मोदी झूठों के सरदार हैं, मोदी को झूठ बोलने के अलावा कोई दूसरी गारंटी देना नहीं आता.
बेरोजगारी बढ़ी, योजनाएं बंद हुईं : जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में सिर्फ़ बेरोजगारी बढ़ी है. सेना में अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर मोदी ने किसान के बेटे का सेना में जाने का सपना तोड़ दिया है, जबकि बीते दिन चूरू में प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने आम जन को बेहतर इलाज देने के मकसद से चिरंजीवी योजना शुरू की थी, जिसमें 25 लाख का इलाज मिल रहा था, लेकिन सरकार बदलते ही बीजेपी ने यह योजना भी बंद कर दी.
एमएसपी की घोषणा नहीं की : राजस्थान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मंच से बीजेपी पर निशाना साधते नजर आए. डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन शेखावाटी में आए थे और शेखावाटी इलाका किसानों और शहीदों का है, ऐसे में मोदी ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही, लेकिन किसानों को MSP देने की कोई घोषणा नहीं की है. वहीं, कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कहा कि राजधानी जयपुर में पुलिस के एक अधिकारी के बेटे ने दिन दहाड़े हत्या कर दी, लेकिन उस पर मामला दर्ज नहीं हुआ. ऐसे में इस बार मोदी सरकार का मोरिया बोलेगा.