ETV Bharat / bharat

पंजाब में प्रियंका बोलीं-हमारी विचारधारा में हमेशा किसानों के प्रति सम्मान - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पंजाब की फतेहगढ़ साहिब सीट से पार्टी उम्मीदवार अमर सिंह के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने पीएम मोदी पर 'सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलने और जनता से खोखले वादे करने' का आरोप लगाया.

Priyanka Gandhi in Punjab
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 7:34 PM IST

पटियाला/फतेहगढ़ साहिब: प्रियंका गांधी ने पंजाब में कहा 'पिछले 10 साल से मोदी जी की सरकार चल रही है, हमने देखा है कि किसानों के सम्मान की सारी बातें सिर्फ दिखावा हैं. कुछ नहीं हुआ. 10 साल से कोई नीति नहीं बन रही है. पिछले 10 सालों में खेती और खेती से कमाई मुश्किल हो गई है. डीजल महंगा हो गया है. कहा था एमएसपी करेंगे, लेकिन नहीं किया.'

प्रियंका ने कहा कि 'जब 3 काले कानून लाए गए तो किसानों ने विरोध किया. आप दिल्ली में रहे. सरकार ने बिजली-पानी काट दिया है. कांटे बिछे थे. लेकिन आप बैठे रहे. आपके 600-700 किसान शहीद हो गए. लेकिन मोदी जी ने पलक नहीं झपकाई. तुम लड़ते रहो. जब उत्तर प्रदेश के चुनाव आ रहे थे, जब वोट देने का समय आया तो मोदी जी पीछे हट गए. जब किसान आंदोलन कर रहे थे और किसान शहीद हो रहे थे तो उन्हें देशद्रोही का दर्जा दिया गया.'

lok sabha Election 2024
चंडीगढ़ में न्याय संकल्प सभा के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया गया. (ANI)

प्रियंका गांधी ने कहा कि 'आज मैं गुरु नानक देव जी की धरती पर खड़ी हूं, मैं गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती पर खड़ी हूं. ये शहीदों की धरती है. मैं एक शहीद की बेटी हूं, एक शहीद की पोती हूं. मुझे यहां खड़े होकर आपको संबोधित करने पर गर्व है.'

प्रियंका ने कहा कि 'चुनाव का समय है, आइए आपसे चुनाव पर चर्चा करते हैं. लेकिन चुनाव के बाद और चुनाव के बाद के कुछ मामले हैं जिन्हें मुझे गहराई से समझना चाहिए. यह किसानों की जमीन है. किसानों ने हमारे देश को बनाया है. किसानों के खून-पसीने से इस धरती को सींचा गया है. आजादी के बाद से ही किसानों को सम्मान देने की परंपरा रही है. हमारा देश किसानों का देश है, सीमा प्रहरी भी किसानों के बेटे हैं. हम इस बात को समझते हैं, इसलिए हमारी विचारधारा में हमेशा किसानों के प्रति सम्मान की भावना रही है.'

'नीतियां सिर्फ अरबपतियों के लिए': प्रियंका गांधी ने कहा कि 'अब चुनावी मंच पर आकर कहेंगे कि एमएसपी देंगे, आय दोगुनी करने की बात करेंगे. लेकिन सच तो यह है कि आपके अंदर रत्ती भर भी किसानों के लिए सम्मान नहीं है. सच तो यह है कि भाजपा नेताओं को पंजाब की समझ नहीं है. उन्हें समझ नहीं आता कि पंजाब ने देश को क्या दिया है. किसानों को उनकी वीरता और शहादत से क्या मिला, यह उनकी समझ से परे है. उन्हें समझने के लिए गहराई की जरूरत है. उनकी नीतियां बड़े अरबपतियों के लिए थीं. ये तीन कानून बड़े-बड़े अरबपतियों के लिए बनाए जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

पंजाब में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, जानिए क्या कहा

पटियाला/फतेहगढ़ साहिब: प्रियंका गांधी ने पंजाब में कहा 'पिछले 10 साल से मोदी जी की सरकार चल रही है, हमने देखा है कि किसानों के सम्मान की सारी बातें सिर्फ दिखावा हैं. कुछ नहीं हुआ. 10 साल से कोई नीति नहीं बन रही है. पिछले 10 सालों में खेती और खेती से कमाई मुश्किल हो गई है. डीजल महंगा हो गया है. कहा था एमएसपी करेंगे, लेकिन नहीं किया.'

प्रियंका ने कहा कि 'जब 3 काले कानून लाए गए तो किसानों ने विरोध किया. आप दिल्ली में रहे. सरकार ने बिजली-पानी काट दिया है. कांटे बिछे थे. लेकिन आप बैठे रहे. आपके 600-700 किसान शहीद हो गए. लेकिन मोदी जी ने पलक नहीं झपकाई. तुम लड़ते रहो. जब उत्तर प्रदेश के चुनाव आ रहे थे, जब वोट देने का समय आया तो मोदी जी पीछे हट गए. जब किसान आंदोलन कर रहे थे और किसान शहीद हो रहे थे तो उन्हें देशद्रोही का दर्जा दिया गया.'

lok sabha Election 2024
चंडीगढ़ में न्याय संकल्प सभा के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया गया. (ANI)

प्रियंका गांधी ने कहा कि 'आज मैं गुरु नानक देव जी की धरती पर खड़ी हूं, मैं गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती पर खड़ी हूं. ये शहीदों की धरती है. मैं एक शहीद की बेटी हूं, एक शहीद की पोती हूं. मुझे यहां खड़े होकर आपको संबोधित करने पर गर्व है.'

प्रियंका ने कहा कि 'चुनाव का समय है, आइए आपसे चुनाव पर चर्चा करते हैं. लेकिन चुनाव के बाद और चुनाव के बाद के कुछ मामले हैं जिन्हें मुझे गहराई से समझना चाहिए. यह किसानों की जमीन है. किसानों ने हमारे देश को बनाया है. किसानों के खून-पसीने से इस धरती को सींचा गया है. आजादी के बाद से ही किसानों को सम्मान देने की परंपरा रही है. हमारा देश किसानों का देश है, सीमा प्रहरी भी किसानों के बेटे हैं. हम इस बात को समझते हैं, इसलिए हमारी विचारधारा में हमेशा किसानों के प्रति सम्मान की भावना रही है.'

'नीतियां सिर्फ अरबपतियों के लिए': प्रियंका गांधी ने कहा कि 'अब चुनावी मंच पर आकर कहेंगे कि एमएसपी देंगे, आय दोगुनी करने की बात करेंगे. लेकिन सच तो यह है कि आपके अंदर रत्ती भर भी किसानों के लिए सम्मान नहीं है. सच तो यह है कि भाजपा नेताओं को पंजाब की समझ नहीं है. उन्हें समझ नहीं आता कि पंजाब ने देश को क्या दिया है. किसानों को उनकी वीरता और शहादत से क्या मिला, यह उनकी समझ से परे है. उन्हें समझने के लिए गहराई की जरूरत है. उनकी नीतियां बड़े अरबपतियों के लिए थीं. ये तीन कानून बड़े-बड़े अरबपतियों के लिए बनाए जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

पंजाब में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, जानिए क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.