मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण को लेकर देश में चुनाव प्रचार का दौर जोर-शोर से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि,'आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता. आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसीकरण हुआ, उसने देश के पांच दशक बर्बाद किए हैं.'
'370 की दीवार को कब्रिस्तान में गाड़ दिया', मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री 'मैं गारंटी देने आया हूं कि मैं आपको विकसित भारत देकर जाने वाला हूं...इसलिए मोदी 24x7 फॉर 2047 के मंत्र के साथ, हर पल आपके नाम, हर पल देश के नाम, जी जान से जुटा है'. शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये निराशा के गर्त में डूबे हुए वो लोग हैं, जिनको अनुच्छेद 370 का हटना भी असंभव लगता था. आज हमारी आंखों के सामने अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी, उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया.' मोदी ने कहा कि, '370 को फिर से लाने के सपने देखने वाले कान खोलकर सुन लें, दुनिया की कोई ताकत 370 दोबारा नहीं ला सकती'.
जितने दल उतने प्रधानमंत्री, मोदी का विपक्ष पर तंज
मोदी ने कहा, 'एक तरफ मोदी के पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है और 25 साल का रोडमैप भी है. दूसरी तरफ INDI गठबंधन वालों के पास क्या है- जितने लोग उतनी बातें. जितने दल उतनी घोषणाएं और जितने दल उतने प्रधानमंत्री...' शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज दुनिया का आधुनिकतम इंफ्रास्ट्रक्चर मुंबई को मिल रहा है. आज यहां अटल सेतु है, मुंबई मेट्रो का विस्तार हो रहा है, मुंबई लोकल का आधुनिकीकरण हो रहा है, नवी मुंबई में एयरपोर्ट बन रहा है...वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और वो दिन दूर नहीं, जब देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई को मिलेगी...' मोदी ने कहा, 'मुंबई शहर सिर्फ सपने नहीं देखता, उन्हें जीता भी है...इस सपनों के शहर में, मैं 2047 का सपना लेकर आया हूं.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
मोदी ने कहा, 'देश का एक सपना है, एक संकल्प है, हम सबको मिलकर विकसित भारत बनाना है और इसमें मुंबई की बहुत बड़ी भूमिका है.' उन्होंने दावा किया कि, देश में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. मोदी ने कहा कि, आज देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है.. आज उनके पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड और अगले 25 साल का रोडमैप है.' सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहते हैं, ''कांग्रेस 60 साल तक कहती रही कि हम गरीबी हटा देंगे...लाल किले से अपने 20-25 मिनट के भाषण में इस परिवार के प्रधानमंत्रियों ने गरीबी पर बात की...उन्होंने गरीब लोगों को ऐसा महसूस कराया जैसे वे गरीबी में रहने के लिए पैदा हुए हैं... 10 वर्षों में, मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जो असंभव लगता था, वह संभव हो गया...'
'मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे', राज ठाकरे का दावा
वहीं दूसरी तरफ रैली में पीएम मोदी के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंच साझा किया. राज ठाकरे ने कहा कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि, वे 21 साल बाद एक साथ आए हैं. उन्होंने दावा किया कि, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सत्ता में नहीं आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, राम मंदिर का निर्माण नरेंद्र मोदी की वजह से हुआ. अगर ऐसा नहीं होता तो इतने सालों में धारा 370 खत्म नहीं हुई होती.
मोदी सरकार के काम गिनाए
राज ठाकरे ने कहा, मोदी ने तीन तलाक कानून रद्द कर दिया, इसलिए देश की सभी मुस्लिम महिलाएं संतुष्ट हैं. राज ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र को मोदी से उम्मीदें हैं.... वे अगले 5 साल के लिए उनके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि, मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलना चाहिए और देश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में मराठा साम्राज्य का इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जनता से महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि, एक नए युग की शुरूआत हो रही है. मोदी के पिछले 10 वर्षों का विकास कार्य गौरवशाली रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि, विपक्ष विकास की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रांची में रोड शो, 1300 मीटर की दूरी एक घंटे में की तय, लोगों से मांगा वोट