ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में पीएम मोदी का राहुल पर हमला, कहा- कांग्रेस ने अडाणी-अंबानी से कितना माल उठाया - PM Modi attack Rahul - PM MODI ATTACK RAHUL

PM Modi attack Rahul Gandhi on Ambani and Adani: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

pm-modi-in-telangana
पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए (ANI VIDEO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 12:38 PM IST

Updated : May 8, 2024, 9:35 PM IST

करीमनगर/वेमुलावाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी क्रम में उन्होंने तेलंगाना के करीम नगर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 'अंबानी-अडाणी' को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया.

करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के 'शहजादा' पिछले पांच सालों सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया. पांच साल से एक ही माला जपते थे. 5 उद्योगपती, फिर धीरे -धीरे कहने लगे 'अंबानी, अड़ाणी', पांच साल से लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है.'

उन्होंने 'अंबानी-अडाणी' को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से उनसे पूछना चाहता हूं, 'शहजादा ये घोषित करें कि चुनाव में 'अंबानी-अडाणी' से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं या टेम्पो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या ? क्या सौदा हुआ है ? आपने रातों रात इनको गाली देना बंद कर दिया है. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक 'अंबानी-अडाणी' को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है. ये जवाब देश को देना पड़ेगा.'

पीएम मोदी ने आगे कहा,'कांग्रेस और बीआरएस के बीच तुष्टिकरण का गठबंधन वो बहुत मजबूत है. इतने वर्षों से इन दोनों ने जैसे को हैदराबाद को एआईएमआईएम को लिज पर दे रखा था. अगर किसी ने पहली बार एआईएमआईएम को चुनौती दी है, तो वह भाजपा है. बीजेपी की चुनौती से एआईएमआईएम तो घबराई हुई है उससे ज्यादा, कांग्रेस और बीआरएस घबराए हुए हैं. हैदराबाद में दोनों पार्टियां एआईएमआईएम को जीतवाने में लगी हुई है. दोनों उनको साथ दे रही है.'

पीएम मोदी ने डबल आर/(RR) पर किया हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोला. लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने जिस 'डबल आर' के बारे में बात की वह राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक 'डबल आर' (RR) टैक्स की काफी चर्चा है. कुछ दिन पहले तेलुगु भाषा में 'आरआरआर' (RRR) नाम की एक फिल्म रिलीज हुई, किसी ने मुझे बताया कि 'आरआर' ने कलेक्शन के मामले में 'आरआरआर' (RR) को पीछे छोड़ दिया है. बताया गया है कि 'आरआरआर' (RRR) का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन यह पैसा 'आरआर' (RR) टैक्स का कुछ दिनों का कलेक्शन है.'

बीआरएस और कांग्रेस के बीच भ्रष्टाचार में बहुत अच्छा संबंध है- पीएम मोदी

वेमुलावाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में भारत गठबंधन विफल रहा है. बाकी चार चरणों में जनता बीजेपी और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने चुनाव अभियान के तहत राजन्ना सिरसिला जिले के वेमुलावाड़ा में आयोजित एक बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि करीमनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बंडी संजय की जीत पहले से ही तय थी. उन्होंने टिप्पणी की कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जिसे यहां कोई नहीं जानता. सभा शुरू होने से पहले मोदी ने श्री राजराजेश्वर स्वामी के दर्शन किये और विशेष पूजा की.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'दक्षिण काशी के स्वामी श्री राजराजेश्वर स्वामी को नमस्कार. मैं तेलंगाना के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं.' आपके वोटों के कारण भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. कांग्रेस शासन में सभी क्षेत्रों को नुकसान हुआ है. एनडीए शासन के दस वर्षों में देश हर क्षेत्र में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. कृषि का आधुनिकीकरण कर उसे लाभकारी बनाया गया है. हमने टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए हैं. हम निवेश सहायता प्रदान करके किसानों का समर्थन करते हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरआरटैक्स को लेकर देशभर में चर्चा है.बच्चा-बच्चा आरआरटैक्स के बारे में जानता है. आरोप था कि तेलुगु में RRR फिल्म रिलीज हुई थी और RRT का टैक्स कलेक्शन उस फिल्म से ज्यादा था. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस फेविकोल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे लोगों के सामने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाएंगे, लेकिन पर्दे के पीछे बीआरएस और कांग्रेस भ्रष्टाचार सिंडिकेट बन जाएंगे. प्रधानमंत्री ने आलोचना की कि एआईएमआईएम के कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध हैं, भाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को पट्टे पर दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन एआईएमआईएम को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भई पढ़ें- श्रीराज राजेश्वर स्वामी देवस्थानम पहुंचे पीएम मोदी, इष्टदेव भगवान शिव की पूजा-अर्चना की - PM Modi

करीमनगर/वेमुलावाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी क्रम में उन्होंने तेलंगाना के करीम नगर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 'अंबानी-अडाणी' को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया.

करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के 'शहजादा' पिछले पांच सालों सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया. पांच साल से एक ही माला जपते थे. 5 उद्योगपती, फिर धीरे -धीरे कहने लगे 'अंबानी, अड़ाणी', पांच साल से लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है.'

उन्होंने 'अंबानी-अडाणी' को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से उनसे पूछना चाहता हूं, 'शहजादा ये घोषित करें कि चुनाव में 'अंबानी-अडाणी' से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं या टेम्पो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या ? क्या सौदा हुआ है ? आपने रातों रात इनको गाली देना बंद कर दिया है. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक 'अंबानी-अडाणी' को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है. ये जवाब देश को देना पड़ेगा.'

पीएम मोदी ने आगे कहा,'कांग्रेस और बीआरएस के बीच तुष्टिकरण का गठबंधन वो बहुत मजबूत है. इतने वर्षों से इन दोनों ने जैसे को हैदराबाद को एआईएमआईएम को लिज पर दे रखा था. अगर किसी ने पहली बार एआईएमआईएम को चुनौती दी है, तो वह भाजपा है. बीजेपी की चुनौती से एआईएमआईएम तो घबराई हुई है उससे ज्यादा, कांग्रेस और बीआरएस घबराए हुए हैं. हैदराबाद में दोनों पार्टियां एआईएमआईएम को जीतवाने में लगी हुई है. दोनों उनको साथ दे रही है.'

पीएम मोदी ने डबल आर/(RR) पर किया हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोला. लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने जिस 'डबल आर' के बारे में बात की वह राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक 'डबल आर' (RR) टैक्स की काफी चर्चा है. कुछ दिन पहले तेलुगु भाषा में 'आरआरआर' (RRR) नाम की एक फिल्म रिलीज हुई, किसी ने मुझे बताया कि 'आरआर' ने कलेक्शन के मामले में 'आरआरआर' (RR) को पीछे छोड़ दिया है. बताया गया है कि 'आरआरआर' (RRR) का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन यह पैसा 'आरआर' (RR) टैक्स का कुछ दिनों का कलेक्शन है.'

बीआरएस और कांग्रेस के बीच भ्रष्टाचार में बहुत अच्छा संबंध है- पीएम मोदी

वेमुलावाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में भारत गठबंधन विफल रहा है. बाकी चार चरणों में जनता बीजेपी और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने चुनाव अभियान के तहत राजन्ना सिरसिला जिले के वेमुलावाड़ा में आयोजित एक बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि करीमनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बंडी संजय की जीत पहले से ही तय थी. उन्होंने टिप्पणी की कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जिसे यहां कोई नहीं जानता. सभा शुरू होने से पहले मोदी ने श्री राजराजेश्वर स्वामी के दर्शन किये और विशेष पूजा की.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'दक्षिण काशी के स्वामी श्री राजराजेश्वर स्वामी को नमस्कार. मैं तेलंगाना के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं.' आपके वोटों के कारण भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. कांग्रेस शासन में सभी क्षेत्रों को नुकसान हुआ है. एनडीए शासन के दस वर्षों में देश हर क्षेत्र में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. कृषि का आधुनिकीकरण कर उसे लाभकारी बनाया गया है. हमने टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए हैं. हम निवेश सहायता प्रदान करके किसानों का समर्थन करते हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरआरटैक्स को लेकर देशभर में चर्चा है.बच्चा-बच्चा आरआरटैक्स के बारे में जानता है. आरोप था कि तेलुगु में RRR फिल्म रिलीज हुई थी और RRT का टैक्स कलेक्शन उस फिल्म से ज्यादा था. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस फेविकोल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे लोगों के सामने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाएंगे, लेकिन पर्दे के पीछे बीआरएस और कांग्रेस भ्रष्टाचार सिंडिकेट बन जाएंगे. प्रधानमंत्री ने आलोचना की कि एआईएमआईएम के कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध हैं, भाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को पट्टे पर दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन एआईएमआईएम को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भई पढ़ें- श्रीराज राजेश्वर स्वामी देवस्थानम पहुंचे पीएम मोदी, इष्टदेव भगवान शिव की पूजा-अर्चना की - PM Modi
Last Updated : May 8, 2024, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.