ETV Bharat / bharat

पंजाब में बोले पीएम मोदी- चुनावों में भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी, कांग्रेस की भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024, पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावों में भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी की हुई है.

PM Modi attacked Congress and India alliance in Punjab Hoshiarpur
पीएम मोदी ने पंजाब होशियारपुर में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन पर हमला बोला (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 4:13 PM IST

होशियारपुर (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव में सत्तारुढ़ गठबंधन की पुन: जीत का विश्वास जताते हुए गुरुवार को भाजपा, संविधान और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा प्रहार किया.

मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल में संविधान का गला घोंटा था और जिन लोगों ने 1984 में सिख विरोधी दंगे कराए थे, वे आज संविधान की रक्षा की रट लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां भाजपा द्वारा आयोजित चुनाव रैली 'फतह' को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया लोक सभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत की हैट्रिक (लगातार तीसरी जीत) लगने जा रही है.

मोदी ने कहा, 'आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है. दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार ​हैट्रिक लगाने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वज​ह है 'विकसित भारत का सपना'. उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ ए​करूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी उनकी सरकार को आशीर्वाद दे रहा है.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी और आम आदमी पर्टी (आप) को भ्रष्टाचार की उपज बताया. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और इंडिया समूह के स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है.'

आजकल देश के लोग इंडिया समूह वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था. जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी. उन्होंने कहा कि इन कट्टर भ्रष्टाचारियों और झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवार में झोंक दिया है. ये कट्टर भ्रष्टाचारी, भयंकर झूठवादी तो नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं.

कांग्रेस भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी: पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देकर वे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. 2024 के चुनाव में मोदी ने इस चाल को उजागर कर दिया है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी है. अब कांग्रेस में एक कट्टरपंथी पार्टी भी शामिल हो गई है. यहां दोनों आमने-सामने लड़ने का दावा कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में दोनों एक साथ हैं. वे आरक्षण छीनकर केवल मुसलमानों को देकर संविधान की भावना का अपमान कर रहे हैं, मोदी ने उनकी सबसे बड़ी साजिश को उजागर कर दिया है. इसलिए वे परेशान हैं और लगातार मोदी को गाली दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें - विवेकानंद रॉक पर ध्यान के लिए क्यों पहुंचे पीएम मोदी, जानें रणनीति ?

होशियारपुर (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव में सत्तारुढ़ गठबंधन की पुन: जीत का विश्वास जताते हुए गुरुवार को भाजपा, संविधान और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा प्रहार किया.

मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल में संविधान का गला घोंटा था और जिन लोगों ने 1984 में सिख विरोधी दंगे कराए थे, वे आज संविधान की रक्षा की रट लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां भाजपा द्वारा आयोजित चुनाव रैली 'फतह' को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया लोक सभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत की हैट्रिक (लगातार तीसरी जीत) लगने जा रही है.

मोदी ने कहा, 'आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है. दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार ​हैट्रिक लगाने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वज​ह है 'विकसित भारत का सपना'. उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ ए​करूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी उनकी सरकार को आशीर्वाद दे रहा है.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी और आम आदमी पर्टी (आप) को भ्रष्टाचार की उपज बताया. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और इंडिया समूह के स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है.'

आजकल देश के लोग इंडिया समूह वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था. जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी. उन्होंने कहा कि इन कट्टर भ्रष्टाचारियों और झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवार में झोंक दिया है. ये कट्टर भ्रष्टाचारी, भयंकर झूठवादी तो नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं.

कांग्रेस भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी: पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देकर वे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. 2024 के चुनाव में मोदी ने इस चाल को उजागर कर दिया है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी है. अब कांग्रेस में एक कट्टरपंथी पार्टी भी शामिल हो गई है. यहां दोनों आमने-सामने लड़ने का दावा कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में दोनों एक साथ हैं. वे आरक्षण छीनकर केवल मुसलमानों को देकर संविधान की भावना का अपमान कर रहे हैं, मोदी ने उनकी सबसे बड़ी साजिश को उजागर कर दिया है. इसलिए वे परेशान हैं और लगातार मोदी को गाली दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें - विवेकानंद रॉक पर ध्यान के लिए क्यों पहुंचे पीएम मोदी, जानें रणनीति ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.