ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील, बोले- लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi and Amit Shah cast his vote: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी दिखे.

PM Modi cast his vote
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 8:35 AM IST

Updated : May 7, 2024, 2:06 PM IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान किया. पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद और अमित शाह ने गांधीनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इससे पहले पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. पीएम मोदी ने मतदान करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाया. इसके बाद वह अपने प्रशंसकों के बीच पैदल ही गए. उनके साथ अमित शाह भी थे. अमित शाह भी लोगों से हाथ मिलाए. पीएम मोदी ने एक बच्चे द्वारा बनाए गए अपने स्कैच पर हस्ताक्षर किए. वहीं, बुजुर्ग महिला ने पीएम को राखी बांधी.

पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ही मतदान केंद्र पर काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे. दोनों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी. दोनों ने थोड़ी बहुत बातचीत भी की. कहा जा रहा है कि दोनों नेता देश में तीसरे चरण के मतदान को लेकर आपस में चर्चा की.

पीएम मोदी के मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले अमित शाह मतदान केंद्र पर पहुंचकर गए थे. पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर उनका अभिवादन किया. इस दौरान गुजरात के मंत्री भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मतदान केंद्र और इसके आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. देश में सात चरणों में चुनाव होगा. मतगना 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट - Lok Sabha Election 2024

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान किया. पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद और अमित शाह ने गांधीनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इससे पहले पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. पीएम मोदी ने मतदान करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाया. इसके बाद वह अपने प्रशंसकों के बीच पैदल ही गए. उनके साथ अमित शाह भी थे. अमित शाह भी लोगों से हाथ मिलाए. पीएम मोदी ने एक बच्चे द्वारा बनाए गए अपने स्कैच पर हस्ताक्षर किए. वहीं, बुजुर्ग महिला ने पीएम को राखी बांधी.

पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ही मतदान केंद्र पर काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे. दोनों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी. दोनों ने थोड़ी बहुत बातचीत भी की. कहा जा रहा है कि दोनों नेता देश में तीसरे चरण के मतदान को लेकर आपस में चर्चा की.

पीएम मोदी के मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले अमित शाह मतदान केंद्र पर पहुंचकर गए थे. पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर उनका अभिवादन किया. इस दौरान गुजरात के मंत्री भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मतदान केंद्र और इसके आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. देश में सात चरणों में चुनाव होगा. मतगना 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : May 7, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.