हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग के बीच फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान की चर्चा हो रही है. आज दिल्ली, हरियाणा समेत आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद सातवें और आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा और चार जून को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
छठे चरण के मतदान से पहले सामने आए फलोदी सट्टा बाजार के चुनाव नतीजों को लेकर ताजा अनुमान से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. दरअसल, सटीक भविष्यवाणी करने को लेकर चर्चित राजस्थान स्थित इस पारंपरिक सट्टा बाजार ने महत्वपूर्ण राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए अपने अनुमान में सीटें कम की हैं.
फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के मुताबिक, यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 64-65 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में बीजेपी की 6 सीटें कम हो सकती हैं. यूपी में 'इंडिया' गठबंधन यानी सपा-कांग्रेस को 15-20 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
दिल्ली में भाजपा को 6-7 सीटें मिलने का अनुमान
सट्टा बाजार ने अन्य राज्यों में भी भाजपा के लिए अनुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक दिल्ली में भाजपा को 6-7 सीटें, हरियाणा में 5-6 सीटें, झारखंड में 10-11 सीटें, ओडिशा में 11-12 सीटें और पश्चिम बंगाल में भाजपा को 20-22 सीटें मिल सकती हैं.
एनडीए को 346-350 सीटें मिलने की भविष्यवाणी
फलोदी सट्टा बाजार ने अपने ताजा अनुमान में देशभर में भाजपा को 306-310 और एनडीए गठबंधन को 346-350 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इससे पहले, शुरुआत के तीन चरणों में कम मतदान को देखते हुए फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान में भाजपा को 297-300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले भाजपा को 330-333 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. हालांकि, फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान कितना सही साबित होगा, यह चार जून को मतों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा. फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी कई बार गलत भी साबित हो चुकी है.
मध्य प्रदेश की इन छह सीटों पर कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में भाजपा इस बार सभी 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. पार्टी को 2019 के आम चुनाव में 28 सीटें मिली थीं. लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान में भाजपा की सीटें घटती दिख रही हैं. सट्टा बाजार ने पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा को 24 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. लेकिन राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग पूरी होने के बाद बाजार ने अपने अनुमान को संशोधित किया और भाजपा को 29 में से 27 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. सट्टा बाजार की हालिया भविष्यवाणी में कांग्रेस और भाजपा के बीच छह सीटों पर बहुत करीबी लड़ाई बताई गई है. मध्य प्रदेश के लिए सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार मुरैना, मंडला, ग्वालियर, झाबुआ, छिंदवाड़ा और राजगढ़ सीटों पर कांग्रेस की जीत हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सिर्फ अनुमान पर आधारित होते हैं. ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें-