हैदराबाद: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), स्मृति ईरानी (अमेठी), राहुल गांधी (रायबरेली), चिराग पासवान (हाजीपुर), श्रीकांत शिंदे (कल्याण) समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
पांचवें चरण में यूपी की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा-बिहार की 5-5, झारखंड की 3, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर चुनाव होगा. ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों पर भी मतदान होगा. वहीं, 2019 के चुनाव में भाजपा 49 में से 32 सीटें जीती थी. कांग्रेस को एक सीट, शिवसेना को सात, टीएमसी को चार और अन्य को पांच सीटें मिली थीं.
राज्यवार लोकसभा सीटें
राज्य | सीट संख्या | सीटों के नाम |
उत्तर प्रदेश | 14 | मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा |
महाराष्ट्र | 13 | धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण |
पश्चिम बंगाल | 7 | बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग |
बिहार | 5 | सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर |
ओडिशा | 5 | बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का |
झारखंड | 3 | चतरा, कोडरमा, हजारीबाग |
जम्मू-कश्मीर | 1 | बारामूला |
लद्दाख | 1 | लद्दाख |
159 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें चरण में 159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 122 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. चार उम्मीदवारों पर हत्या और 28 पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. एक उम्मीदवार पर दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज है.
227 उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में 227 उम्मीदवार (33 प्रतिशत) करोड़पति हैं यानी इनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. भाजपा के 36, कांग्रेस के 15 और सपा के 10 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये है.
सबसे अमीर उम्मीदवार
पांचवें चरण में भाजपा के अनुराग शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. यूपी की झांसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शर्मा की कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये से अधिक है. महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश भगवान सांबरे 116 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. मुंबई उत्तर सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तीसरे सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 110 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है.
हाईप्रोफाइल सीटें
- लखनऊ: यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने उनके खिलाफ रविदास मेहरोत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. मेहरोत्रा वर्तमान में लखनऊ मध्य सीट से विधायक हैं. वह सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
- अमेठी: इस हाईप्रोफाइल सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से है. पिछले लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस के गढ़ पर कब्जा किया था.
- मुंबई उत्तर: भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ कांग्रेस ने अभिनेता भूषण पाटील को उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वह पांचवें चरण में कुल 110 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.
- सारण: बिहार की सारण लोकसभा सीट पर भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच सीधा मुकाबला है. रोहिणी आचार्य राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं. रूडी ने 2014 में राबड़ी देवी और 2019 में चंद्रिका राय को हराया था.
ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव
इस चरण में ओडिशा में पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. 79 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव आयोग ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है. 35 विधानसभा सीटों पर कुल 265 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी चुनाव मैदान में हैं. सीएम पटनायक इस बार अपने गृह क्षेत्र हिंजिली के साथ बोलांगीर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. 35 विधानसभा सीटों के लिए कुल 9,148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 20 फीसदी संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. सुचारू और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की 102 कंपनियां और ओडिशा पुलिस की 66 प्लाटून सहित लगभग 33,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-