हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान पूरा हो चुका है. वहीं, ओडिशा में भी मतदान समाप्त हो गया. इसके साथ ही अब एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. अब तक सामने आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बढ़त बना ली है.
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को यहां 9 से 12 सीट मिलती दिख रही हैं. वहीं, रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में यहां बीजेपी के 14 सीट जीतने की संभावना है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने ओडिशा में उलटफेर की भविष्यवाणी की है, जिसमें भाजपा को कुल 21 सीटों में से 18-20 सीटें मिलने का अनुमान है.
ओडिशा नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी का गढ़ रहा है. एग्जिट पोल ने बीजेडी को 0-2 सीटें दी हैं. कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है.बता दें कि ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी जीत हासिल करने चाहती है. इसके लिए उसने राज्य में पूरा जोर लगा दिया था.
ओडिशा के लिए एग्जिट पोल का अनुमान
रिपब्लिक भारत-मैटराइज
- बीजेपी - 9 से 12 सीट
- बीजेडी - 7 से 10 सीट
- कांग्रेस - 0-1 सीट
ओडिशा लोकसभा 2024
- बीजेपी- 16 ± 3 सीटें
- बीजेडी- 4 ± 2 सीटें
- कांग्रेस+ -1 ± 1 सीटें
इंडिया टुडे - एक्सिस माई इंडिया
- बीजेपी - 18-20
- बीजेडी- 0-2
- अन्य - 0-1
एबीपी सी-वोटर
- एनडीए- 17-19
- इंडिया ब्लॉक- 02
- बीजेडी-1-3
टुडेज चाणक्या
- बीजेपी- 16
- बीजेडी-4
- अन्य-1
गौरतलब है कि इस बार ओडिशा में बीजेपी, कांग्रेस और बीजू जनता दल सब ने दम-खम से चुनाव लड़ा था. वोटों की काउंटिंग 4 जून को होनी है. अगर बात करें पिछले लोकसभा चुनाव की तो यहां बीजेडी ने 12, बीजेपी ने 8 और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की थी. 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में केवल 1 सीट मिली थी. जो 2019 में बढ़कर 8 हो गई. वहीं बीजू जनता दल घटकर 12 पर आ गई थी.
यह भी पढ़ें- थोड़ी देर में जारी होगा एग्जिट पोल, ईटीवी भारत पर मिलेगी पल-पल की अपडेट