ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : बिहार के 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर तैयार, नए की संख्या भी बढ़ी - lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. तारीखों की घोषणा के साथ ही यह माना जाएगा कि चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयार है. जानें बिहार में कितने वोटर हैं? और उनका लिंगानुपात कितना है? वोटर लिस्ट से कितने लोगों का नाम काटा गया है?

लोकसभा की घोषणा थोड़ी देर में, बिहार के 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर तैयार, नए की संख्या भी बढ़ी
लोकसभा की घोषणा थोड़ी देर में, बिहार के 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर तैयार, नए की संख्या भी बढ़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 3:03 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि की घोषणा आज की जाएगी. इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. दोपहर तीन बजे यानी कि थोड़ी ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में कितने वोटर हैं? और उनका लिंगानुपात कितना है? पहली बार कितने लोग वोट करेंगे? वोटर लिस्ट से कितने लोगों का नाम काटा गया है? सब कुछ विस्तार से जानें.

7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ दिन पहले बिहार राज्य निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया था. सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के लिए और सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों के लिए यह निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था. जिसमें बिहार में कुल 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 लोग वोट करेंगे. इस सूची में चार करोड़ 29 हजार 136 पुरुष वोट करेंगे तो वही, 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 903 महिलाएं वोट करेगी. वही, इस बार बिहार में 2290 ट्रांसजेंडर भी वोट करेंगे.

निर्वाचन आयोग की सूची के मुताबिक लिंगानुपात बढ़ा: भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी निर्वाचन सूची की अंतिम प्रकाशन में यह भी दिया गया था कि इस बार बिहार का लिंगानुपात क्या है. इस बार मतदाता प्रशासन के मुताबिक लिंगानुपात 907 से बढ़कर 909 हो गया है. इस मुताबिक निर्वाचन सूची के मुताबिक लेकर लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है.

16 लाख से अधिक लोगों का नाम हटाया गया: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियमित रूप से वोटरों की सूची जारी की जाती है. पिछली दफा 27 अक्टूबर 2023 जारी की गई थी. उसके बाद नई सूची 22 जनवरी 2024 को जारी की गई है. जिसमें 28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. इस दौरान 16 लाख 85 हजार 844 वोटरों का नाम हटाया भी गया है. 5 लाख 78 हजार 766 पुरुष बढे हैं तो वहीं 6 लाख 30 हजार 597 महिला बढ़ी है.

7 लाख से अधिक पहली बार वोट करेंगे: भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार बिहार में 7 लाख 79 हजार 360 नए वोटर बने हैं. ये नये वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वही 20 साल से 29 साल के बीच आयु वर्ग में भी वोटरों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस आयु वर्ग में 14 लाख 60 हजार 841 वाटर बढ़े हैं. बाकी आयु वर्ग में निर्वाचकों की संख्या घटी है.

कैलेंडर तय है: निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए भारत चुनाव आयोग के तरफ से हार वर्ष का कैलेंडर तय किया गया है. जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर नये वोटर अपने नाम का पंजीकृत करा सकते है. उसके बाद निर्वाचन आयोग सूची जारी करता है. अब निर्वाचन सूची में आवेदन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंः माइनस 32, सिर्फ 68 पर फोकस! नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा BJP के भविष्य की राजनीति का संदेश

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि की घोषणा आज की जाएगी. इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. दोपहर तीन बजे यानी कि थोड़ी ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में कितने वोटर हैं? और उनका लिंगानुपात कितना है? पहली बार कितने लोग वोट करेंगे? वोटर लिस्ट से कितने लोगों का नाम काटा गया है? सब कुछ विस्तार से जानें.

7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ दिन पहले बिहार राज्य निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया था. सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के लिए और सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों के लिए यह निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था. जिसमें बिहार में कुल 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 लोग वोट करेंगे. इस सूची में चार करोड़ 29 हजार 136 पुरुष वोट करेंगे तो वही, 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 903 महिलाएं वोट करेगी. वही, इस बार बिहार में 2290 ट्रांसजेंडर भी वोट करेंगे.

निर्वाचन आयोग की सूची के मुताबिक लिंगानुपात बढ़ा: भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी निर्वाचन सूची की अंतिम प्रकाशन में यह भी दिया गया था कि इस बार बिहार का लिंगानुपात क्या है. इस बार मतदाता प्रशासन के मुताबिक लिंगानुपात 907 से बढ़कर 909 हो गया है. इस मुताबिक निर्वाचन सूची के मुताबिक लेकर लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है.

16 लाख से अधिक लोगों का नाम हटाया गया: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियमित रूप से वोटरों की सूची जारी की जाती है. पिछली दफा 27 अक्टूबर 2023 जारी की गई थी. उसके बाद नई सूची 22 जनवरी 2024 को जारी की गई है. जिसमें 28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. इस दौरान 16 लाख 85 हजार 844 वोटरों का नाम हटाया भी गया है. 5 लाख 78 हजार 766 पुरुष बढे हैं तो वहीं 6 लाख 30 हजार 597 महिला बढ़ी है.

7 लाख से अधिक पहली बार वोट करेंगे: भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार बिहार में 7 लाख 79 हजार 360 नए वोटर बने हैं. ये नये वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वही 20 साल से 29 साल के बीच आयु वर्ग में भी वोटरों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस आयु वर्ग में 14 लाख 60 हजार 841 वाटर बढ़े हैं. बाकी आयु वर्ग में निर्वाचकों की संख्या घटी है.

कैलेंडर तय है: निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए भारत चुनाव आयोग के तरफ से हार वर्ष का कैलेंडर तय किया गया है. जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर नये वोटर अपने नाम का पंजीकृत करा सकते है. उसके बाद निर्वाचन आयोग सूची जारी करता है. अब निर्वाचन सूची में आवेदन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंः माइनस 32, सिर्फ 68 पर फोकस! नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा BJP के भविष्य की राजनीति का संदेश

Last Updated : Mar 16, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.