कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय सह-पात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) का आयोजन 5 मई को कर रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 और 10 अप्रैल को दोबारा खोले गए हैं, जिसमें संभवत: अभ्यर्थियों की संख्या 25.6 लाख से बढ़कर 26 लाख के पार जा सकती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ अफवाहें भी फैल रही हैं.
दावा किया जा रहा है कि नीट यूजी के कैंडिडेट्स लोकसभा के आम चुनावों में मतदान करते हैं और अपनी उंगली पर स्याही लगवाते हैं, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. जिसके चलते वे परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे. इसका खंडन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को करना पड़ा है.
पढ़ें : आवेदन करने का एक और मौका, 9 और 10 अप्रैल को स्टूडेंट्स कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन - NEET UG 2024
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि उंगली पर स्याही के संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्टीकरण दिया है. यह अफवाह काफी तेजी से फैल रही थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पाराशर ने बताया कि यह पूरी तरह से निराधार है और एनटीए ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
मतदान से परीक्षा देने की उनकी पात्रता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नीट यूजी 2024 के अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें.
NEET UG 2024 परीक्षा के संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिए 011-40759000 या neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/NEET पर लगातार चेक करने के निर्देश भी दिए हैं.