ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'हनुमान' को बताया 'छोटा भाई', रामविलास पासवान को याद कर हुए भावुक - PM Narendra Modi BIHAR VISIT - PM NARENDRA MODI BIHAR VISIT

PM Narendra Modi in Jamui :पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार से पहली बार गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को अपना छोटा भाई कहकर संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''मुझे संतोष है कि रामविलास पासवान जी के विचार को भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को बताया 'छोटा भाई', रामविलास पासवान को याद कर हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को बताया 'छोटा भाई', रामविलास पासवान को याद कर हुए भावुक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 2:13 PM IST

नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को बताया 'छोटा भाई'

जमुई: एनडीए ने बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से पहली चुनावी सभा की. इस दौरान जमुई में एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में आयोजित जनसभा में सीएम नीतीश कुमार, एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे. अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, रामविलास पासवान को याद कर भावुक नजर आए.

मोदी ने चिराग को बताया छोटा भाई : इसी के साथ पीएम मोदी ने मंच से चिराग पासवान को छोटा भाई कहकर संबोधित किया. उन्होंने स्व रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि रामविलास जी मेरे परम मित्र थे. आज उनकी कमी जरूर खल रही है, लेकिन उनकी विरासत को मेरा छोटा भाई चिराग आगे बढ़ा रहा है.

"आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है, अपनापन दिया है. लेकिन आज इस मंच से एक कमी खल रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है जब बिहार के बेटे दलितों वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं है. मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे और भाई अरुण भारती को जो वोट देंगे वो रामविलास पासवान जी के संकल्पों को मजबूती देगा."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

क्या बोले चिराग पासवान?: जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि "पीएम मोदी जब भी बिहार से चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हैं, जमुई की धरती से यह शुरूआत होती है, यह गर्व की बात है. उन्होंने पिता स्व. रामविलास पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि पिताजी मोदी जी के साथ थे, लेकिन आज नहीं हैं. हम मोदीजी को विश्वास दिलाते हैं कि बिहार की सभी 40 सीट एनडीए को मिलेगी."

'देश को प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत' : मंच से चिराग पासवान ने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का स्वाभिमान बढ़ा, देश ने विकास किया. प्रधानमंत्री ने महिला, बुजुर्ग और युवाओं समेत हर वर्ग का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि कभी जमुई जिला नक्सल क्षेत्र में जाना जाता था, लेकिन अब इससे मुक्ति मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें- 'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था लेकिन अब कितना देर तक..' CM नीतीश ने दिलायी 'जंगलराज' की याद - Narendra Modi Bihar Visit

नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को बताया 'छोटा भाई'

जमुई: एनडीए ने बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से पहली चुनावी सभा की. इस दौरान जमुई में एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में आयोजित जनसभा में सीएम नीतीश कुमार, एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे. अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, रामविलास पासवान को याद कर भावुक नजर आए.

मोदी ने चिराग को बताया छोटा भाई : इसी के साथ पीएम मोदी ने मंच से चिराग पासवान को छोटा भाई कहकर संबोधित किया. उन्होंने स्व रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि रामविलास जी मेरे परम मित्र थे. आज उनकी कमी जरूर खल रही है, लेकिन उनकी विरासत को मेरा छोटा भाई चिराग आगे बढ़ा रहा है.

"आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है, अपनापन दिया है. लेकिन आज इस मंच से एक कमी खल रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है जब बिहार के बेटे दलितों वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं है. मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे और भाई अरुण भारती को जो वोट देंगे वो रामविलास पासवान जी के संकल्पों को मजबूती देगा."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

क्या बोले चिराग पासवान?: जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि "पीएम मोदी जब भी बिहार से चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हैं, जमुई की धरती से यह शुरूआत होती है, यह गर्व की बात है. उन्होंने पिता स्व. रामविलास पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि पिताजी मोदी जी के साथ थे, लेकिन आज नहीं हैं. हम मोदीजी को विश्वास दिलाते हैं कि बिहार की सभी 40 सीट एनडीए को मिलेगी."

'देश को प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत' : मंच से चिराग पासवान ने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का स्वाभिमान बढ़ा, देश ने विकास किया. प्रधानमंत्री ने महिला, बुजुर्ग और युवाओं समेत हर वर्ग का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि कभी जमुई जिला नक्सल क्षेत्र में जाना जाता था, लेकिन अब इससे मुक्ति मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें- 'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था लेकिन अब कितना देर तक..' CM नीतीश ने दिलायी 'जंगलराज' की याद - Narendra Modi Bihar Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.