ETV Bharat / bharat

मतदान के बीच 'चिल' करते दिखे जेपी नड्डा, लोगों के साथ किया चाय-नाश्ता - Lok Sabha Election - LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में शनिवार को मतदान किया और फिर एक चाय की दुकान पर रुके. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ चाय-नाश्ता किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 11:33 AM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण का मतदान जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर में मतदान किया. वोट डालने के बाद बीजेपी नेता 'चिल' करते दिखे. दरअसल, वोट डालने के बाद जेपी नड्डा ने बिलासपुर में एक चाय की दुकान पर रुके और लोगों के साथ चाय-नाश्ता किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के लेकर नड्डा ने कहा, 'लोग पीएम मोदी को आशीर्वाद देने जा रहे हैं और एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा. पूरे देश में '400 पार' की चर्चा हो रही है, लेकिन नकारात्मक राजनीति करने वाले कह रहे हैं कि हमें संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए.'

उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग में बस एक ही बात चल रही है कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी. देश मजबूत हाथों में है, देश पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार चला रहा है और भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) पिछले 75 सालों से फूट डालो और राज करो के सिद्धांत पर काम किया है, जबकि पीएम मोदी ने अपनी सकारात्मक राजनीति से भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने का काम किया है.

भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही कांग्रेस
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, कांग्रेस ने कुछ मुद्दों पर भ्रम पैदा करने की कोशिश की. अपने घोषणापत्र में उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यकों को विशेष तरजीह देंगे, जिसका मतलब उनके लिए मुसलमान है, इसका मतलब तुष्टिकरण है, इसका मतलब धर्मनिरपेक्षता से ध्यान हटाना है.' राम मंदिर को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि यह हमारे लिए आस्था का विषय है, राम मंदिर हमारे लिए वोट का विषय नहीं है, यह राजनीति का विषय नहीं है.

'टीएमसी से बदला लेगी जनता'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर नड्डा ने कहा कि ममता 'मां, माटी, मानुष' के लिए जानी जाती थीं. हम सभी ने देखा कि शाहजहां शेख ने 'मां' के साथ क्या किया. माटी की हालत ऐसी कर दी गई कि घुसपैठिए जमीन पर कब्जा करते रहे और लैंड जिहाद चलाते रहे. 'मानुष' की हालत ऐसी कर दी गई कि बिना रिश्वत के, और टीएमसी कार्यकर्ताओं को पैसे दिए बिना कोई काम नहीं होता था. इसलिए वहां के लोग तंग आ चुके हैं, वे दुखी हैं. वे टीएमसी से बदला लेने के लिए तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, 'मुस्लिम आरक्षण' पर कह दी बड़ी बात

शिमला: लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण का मतदान जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर में मतदान किया. वोट डालने के बाद बीजेपी नेता 'चिल' करते दिखे. दरअसल, वोट डालने के बाद जेपी नड्डा ने बिलासपुर में एक चाय की दुकान पर रुके और लोगों के साथ चाय-नाश्ता किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के लेकर नड्डा ने कहा, 'लोग पीएम मोदी को आशीर्वाद देने जा रहे हैं और एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा. पूरे देश में '400 पार' की चर्चा हो रही है, लेकिन नकारात्मक राजनीति करने वाले कह रहे हैं कि हमें संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए.'

उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग में बस एक ही बात चल रही है कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी. देश मजबूत हाथों में है, देश पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार चला रहा है और भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) पिछले 75 सालों से फूट डालो और राज करो के सिद्धांत पर काम किया है, जबकि पीएम मोदी ने अपनी सकारात्मक राजनीति से भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने का काम किया है.

भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही कांग्रेस
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, कांग्रेस ने कुछ मुद्दों पर भ्रम पैदा करने की कोशिश की. अपने घोषणापत्र में उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यकों को विशेष तरजीह देंगे, जिसका मतलब उनके लिए मुसलमान है, इसका मतलब तुष्टिकरण है, इसका मतलब धर्मनिरपेक्षता से ध्यान हटाना है.' राम मंदिर को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि यह हमारे लिए आस्था का विषय है, राम मंदिर हमारे लिए वोट का विषय नहीं है, यह राजनीति का विषय नहीं है.

'टीएमसी से बदला लेगी जनता'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर नड्डा ने कहा कि ममता 'मां, माटी, मानुष' के लिए जानी जाती थीं. हम सभी ने देखा कि शाहजहां शेख ने 'मां' के साथ क्या किया. माटी की हालत ऐसी कर दी गई कि घुसपैठिए जमीन पर कब्जा करते रहे और लैंड जिहाद चलाते रहे. 'मानुष' की हालत ऐसी कर दी गई कि बिना रिश्वत के, और टीएमसी कार्यकर्ताओं को पैसे दिए बिना कोई काम नहीं होता था. इसलिए वहां के लोग तंग आ चुके हैं, वे दुखी हैं. वे टीएमसी से बदला लेने के लिए तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, 'मुस्लिम आरक्षण' पर कह दी बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.