नई दिल्ली: तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार माधवी लता ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अमृता विद्यालयम मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सबका साथ ही सबका विकास है. साथ ही बीजेपी उम्मीदवार ने लोगों से वोट डालने का भी आग्रह किया, क्योंकि वोट बदलाव लाता है और विकास की ओर ले जाता है.
उन्होंने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं को केवल यह बताना चाहती हूं कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह वोट दे क्योंकि वोट दो बदलाव लाता है. पहला अपने और अपने परिवार के प्रति एक नया बदलाव और विकास, और दूसरा यह वंचितों, दलितों, गरीबों और हर उस बुजुर्ग व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का अवसर देता है.'
अलग-अलग जीने में विकास नहीं-माधवी लता
माधवी लता ने मीडिया से कहा, 'विकास की ओर बढ़ने के लिए मतदान सबसे अनमोल सामाजिक कार्य है. इसलिए मैं कहूंगी कि अगर आपके पास पैसा नहीं है, लेकिन आपके पास वोट है तो भी आपने देश को 'विकसित भारत' की ओर ले जाने में योगदान दिया है और सबसे अच्छी बात जो आप सभी को समझनी है, वह है 'सबके साथ में ही सबका विकास, अलग-अलग जीने में विकास नहीं है.'
ओवैसी को चुनौती दे रही माधवी लता
बीजेपी ने माधवी लता को हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. वह यहां से चार बार के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख, असदुद्दीन ओवैसी और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव को चुनौती दे रही हैं.यह पहली मौका है कि जब बीजेपी ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट पर वोटिंग
असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैदराबाद से निर्वाचित प्रतिनिधि रहे हैं. वह पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में दो बार विधायक के रूप में चुने गए थे. बता दें कि 9 राज्यों की 96 लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. वहीं, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए भी आज वोटिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें- 'प्रतिद्वंद्वी को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए', मतदान के बाद बोले ओवैसी