अनंतनाग: चुनाव आयोग (ईसीआई) कई राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र के चुनाव को पुनर्निर्धारित करने पर विचार कर रहा है. बता दें, बदहाल यातायात व्यवस्था और खराब मौसम का हवाला देते हुए कई राजनीतिक नेताओं ने ईसीआई को एक लैटर लिखा है, जिसपर आयोग ने जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव और क्षेत्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जवाब देने को कहा है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ईसीआई ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अनंतनाग-राजौरी सीट पर आम चुनाव 2024 के पुनर्निर्धारण के लिए, उक्त सीट पर सड़क और मौसम की स्थिति और पहुंच संबंधी बाधाओं पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
बता दें, इस सीट पर नई तारीख तय करने के लिए पांच राजनीतिक दलों और तीन निर्दलीयों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र पर भाजपा अध्यक्ष जेएंडके-यूटी रविंदर रैना, जेएंडके अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, जेएंडके पीपल्स कॉन्फ्रेंस इमरान रजा अंसारी, डीपीएपी उम्मीदवार एडवोकेट मोहम्मद सलीम पारे और एलएस उम्मीदवार अली मोहम्मद वानी और अर्शिद अली लोन सहित प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने हस्ताक्षर किया है.
इस पत्र में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को नई तारीख तक टालने की मांग की गई है. नेताओं ने इस संसदीय क्षेत्र में मौसम की समस्या के अलावा मौजूदा सड़क की स्थिति को भी एक बड़ा कारण बताया है. इन नेताओं ने चुनाव आयोग से ये भी कहा है कि इस क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से ज्यादातर मतदाता इलाके में वोट देने के लिए नहीं पहुंच पाएंगे. बता दें, अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें-