ETV Bharat / bharat

BSF कर्मी पर चुनाव आयोग का एक्शन, छेड़छाड़ की शिकायत के बाद ड्यूटी से हटाया - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha 5th Phase Voting: चुनाव आयोग ने छेड़छाड़ की शिकायत का आरोप लगने के बाद चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक बीएसएफ कर्मी को हटा दिया है.

author img

By PTI

Published : May 20, 2024, 5:42 PM IST

ECI
चुनाव आयोग (IANS)

कोलकाता: चुनाव आयोग ने सोमवार को एक बीएसएफ कर्मी को छेड़छाड़ की शिकायत के बाद चुनाव की ड्यूटी से हटा दिया. आरोपी सुरक्षाकर्मी पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में तैनात था. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने कहा, 'हमने BSF कर्मी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है. हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

7 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी
इस बीच लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को पहले से ही संवेदनशील घोषित किया है.

चौथे चरण से ज्यादा कर्मी तैनात
इतना ही नहीं आयोग ने सुरक्षा के लिए लगभग 30,000 पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों के 60,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है. अधिकारी ने कहा कि इस चरण के लिए तैनात सुरक्षा बलों की संख्या राज्य में पहले के चार चरणों में से किसी एक चरण से अधिक है.

यह भी पढ़ें- भारत सेवाश्रम संघ ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी को भेजा कानूनी नोटिस

कोलकाता: चुनाव आयोग ने सोमवार को एक बीएसएफ कर्मी को छेड़छाड़ की शिकायत के बाद चुनाव की ड्यूटी से हटा दिया. आरोपी सुरक्षाकर्मी पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में तैनात था. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने कहा, 'हमने BSF कर्मी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है. हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

7 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी
इस बीच लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को पहले से ही संवेदनशील घोषित किया है.

चौथे चरण से ज्यादा कर्मी तैनात
इतना ही नहीं आयोग ने सुरक्षा के लिए लगभग 30,000 पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों के 60,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है. अधिकारी ने कहा कि इस चरण के लिए तैनात सुरक्षा बलों की संख्या राज्य में पहले के चार चरणों में से किसी एक चरण से अधिक है.

यह भी पढ़ें- भारत सेवाश्रम संघ ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी को भेजा कानूनी नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.