ETV Bharat / bharat

'डरो मत, भागो मत' पीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज, सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Jibe On Rahul Gandhi: पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शहजादा इतना डरा हुआ है कि वह अमेठी से भागकर रायबरेली चला गया. वहीं बीरभूम में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की हालत कश्मीर से भी बदतर है. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi
पीएम मोदी (ANI)
author img

By IANS

Published : May 3, 2024, 2:31 PM IST

Updated : May 3, 2024, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/ बीरभूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. इसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने उन्हें रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतार दिया. पिछले लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने हाल ही में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेज दिया था.

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के अपने पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र अमेठी को छोड़ने और रायबरेली सीट पर स्विच करने के लिए उन पर तंज कसा था . उन्होंने कहा, 'डरो मत, भागो मत'. इस पर वहां मौजूद भीड़ ने भी नारेबाजी शुरू कर दी.

सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शहजादा इतना डरा हुआ है कि वह अमेठी से भागकर रायबरेली चला गया और अब वहां संभावनाएं तलाश रहा है. वहीं, सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी नेता इतनी डरी हुए हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और राजस्थान के रास्ते राज्यसभा जाने का रास्ता ढूंढ लिया.

डर कर छोड़ा अमेठी- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कहा था कि शहजादे को वायनाड में हार का सामना करना पड़ रहा है और वहां वोटिंग समाप्त होने के तुरंत बाद वह तीसरी सीट की तलाश शुरू कर देंगे. उन्हें अमेठी भी असुरक्षित लग रहा था. उनके सहयोगियों और वफादारों को उम्मीद थी कि वह वहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन वह इतने डर गए कि उन्होंने अमेठी भी छोड़ दिया और रायबरेली चले गए.'

पीएम मोदी ने राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा, ट'ये लोग दूसरों से कहते रहते हैं- डरो मत. आज मैं भी उनसे कहूंगा, जी भर कर कहता हूं. डरो मत, भागो मत.'

इंडिया अलायंस की आलोचना की
इसके बाद पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर देश की सबसे पुरानी पार्टी और इंडिया अलायंस की जमकर आलोचना की और कहा कि देशवासी भी अब समझ गए हैं कि ये लोग जीतने के लिए नहीं, बल्कि देश को बांटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

बीरभूम में पीएम मोदी ने कहा- बंगाल की हालत कश्मीर से भी बदतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीरभूम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए बंगाल की तुलना कश्मीर से की. राज्य में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कश्मीर का उदाहरण दिया. पीएम मोदी ने दावा किया कि घाटी के नेता शैक्षणिक संस्थानों को आतंकवादियों के हाथों से बचाने के लिए एकजुट हो सकते हैं, लेकिन तृणमूल बंगाल में शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री ने यहां बीरभूम की दो सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों पिया साहा और देबतनु भट्टाचार्य के समर्थन में चुनावी सभा की. पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है. हमारा लक्ष्य अधिक शैक्षणिक संस्थान बनाना है. हम नहीं चाहते कि देश के बच्चे शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकें. तृणमूल नेताओं ने सब कुछ करने का एक रिकॉर्ड बनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस तरह के भ्रष्टाचार की किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने आपको हर तरह से लूटा है.'

प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंकवादी पहले कश्मीर में स्कूल जलाते थे. आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वहां के सभी नेता अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर एक साथ आए हैं. कश्मीर में अब स्कूल जलाना बंद हो गया है. यहां, तृणमूल शिक्षकों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. क्या आप उन लोगों को माफ़ करेंगे जो भ्रष्टाचार के माध्यम से आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें- रायबरेली से राहुल ने भरा पर्चा; AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- BJP पब्लिक मुद्दों पर करे बात

नई दिल्ली/ बीरभूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. इसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने उन्हें रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतार दिया. पिछले लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने हाल ही में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेज दिया था.

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के अपने पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र अमेठी को छोड़ने और रायबरेली सीट पर स्विच करने के लिए उन पर तंज कसा था . उन्होंने कहा, 'डरो मत, भागो मत'. इस पर वहां मौजूद भीड़ ने भी नारेबाजी शुरू कर दी.

सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शहजादा इतना डरा हुआ है कि वह अमेठी से भागकर रायबरेली चला गया और अब वहां संभावनाएं तलाश रहा है. वहीं, सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी नेता इतनी डरी हुए हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और राजस्थान के रास्ते राज्यसभा जाने का रास्ता ढूंढ लिया.

डर कर छोड़ा अमेठी- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कहा था कि शहजादे को वायनाड में हार का सामना करना पड़ रहा है और वहां वोटिंग समाप्त होने के तुरंत बाद वह तीसरी सीट की तलाश शुरू कर देंगे. उन्हें अमेठी भी असुरक्षित लग रहा था. उनके सहयोगियों और वफादारों को उम्मीद थी कि वह वहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन वह इतने डर गए कि उन्होंने अमेठी भी छोड़ दिया और रायबरेली चले गए.'

पीएम मोदी ने राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा, ट'ये लोग दूसरों से कहते रहते हैं- डरो मत. आज मैं भी उनसे कहूंगा, जी भर कर कहता हूं. डरो मत, भागो मत.'

इंडिया अलायंस की आलोचना की
इसके बाद पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर देश की सबसे पुरानी पार्टी और इंडिया अलायंस की जमकर आलोचना की और कहा कि देशवासी भी अब समझ गए हैं कि ये लोग जीतने के लिए नहीं, बल्कि देश को बांटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

बीरभूम में पीएम मोदी ने कहा- बंगाल की हालत कश्मीर से भी बदतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीरभूम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए बंगाल की तुलना कश्मीर से की. राज्य में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कश्मीर का उदाहरण दिया. पीएम मोदी ने दावा किया कि घाटी के नेता शैक्षणिक संस्थानों को आतंकवादियों के हाथों से बचाने के लिए एकजुट हो सकते हैं, लेकिन तृणमूल बंगाल में शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री ने यहां बीरभूम की दो सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों पिया साहा और देबतनु भट्टाचार्य के समर्थन में चुनावी सभा की. पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है. हमारा लक्ष्य अधिक शैक्षणिक संस्थान बनाना है. हम नहीं चाहते कि देश के बच्चे शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकें. तृणमूल नेताओं ने सब कुछ करने का एक रिकॉर्ड बनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस तरह के भ्रष्टाचार की किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने आपको हर तरह से लूटा है.'

प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंकवादी पहले कश्मीर में स्कूल जलाते थे. आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वहां के सभी नेता अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर एक साथ आए हैं. कश्मीर में अब स्कूल जलाना बंद हो गया है. यहां, तृणमूल शिक्षकों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. क्या आप उन लोगों को माफ़ करेंगे जो भ्रष्टाचार के माध्यम से आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें- रायबरेली से राहुल ने भरा पर्चा; AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- BJP पब्लिक मुद्दों पर करे बात

Last Updated : May 3, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.