ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : सोनिया की मौजूदगी में कांग्रेस CEC की बैठक, कब तय होंगे अमेठी-रायबरेली उम्मीदवारों के नाम? - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Congress CEC meeting : कांग्रेस सीईसी की बैठक दिल्ली मुख्यालय पर हुई. दरअसल यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं हुई है. चर्चा है कि राहुल अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

Congress CEC meeting
कांग्रेस सीईसी की बैठक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शनिवार को दिल्ली मुख्यालय पर हुई. सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग समेत कई नेता शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित सीटों रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को भी बैठक के लिए बुलाया गया था.

इस बात की भी जोरदार चर्चा है कि वायनाड से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. राहुल 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी सीट हार गए थे. ईरानी मौजूदा चुनाव में भी अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हैं.

राहुल की बहन प्रियंका गांधी के भी उनकी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा है. अगर प्रियंका मैदान में उतरीं तो वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

अमेठी और रायबरेली दोनों में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. कांग्रेस ने अब तक देश भर में 317 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. रायबरेली 1960 से कांग्रेस का गढ़ रहा है और फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी दोनों ने इसका प्रतिनिधित्व किया है. सात चरण के लोकसभा चुनाव 1 जून को समाप्त होंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें

राहुल-प्रियंका का चंबल पर फोकस, उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार

नई दिल्ली : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शनिवार को दिल्ली मुख्यालय पर हुई. सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग समेत कई नेता शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित सीटों रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को भी बैठक के लिए बुलाया गया था.

इस बात की भी जोरदार चर्चा है कि वायनाड से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. राहुल 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी सीट हार गए थे. ईरानी मौजूदा चुनाव में भी अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हैं.

राहुल की बहन प्रियंका गांधी के भी उनकी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा है. अगर प्रियंका मैदान में उतरीं तो वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

अमेठी और रायबरेली दोनों में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. कांग्रेस ने अब तक देश भर में 317 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. रायबरेली 1960 से कांग्रेस का गढ़ रहा है और फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी दोनों ने इसका प्रतिनिधित्व किया है. सात चरण के लोकसभा चुनाव 1 जून को समाप्त होंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें

राहुल-प्रियंका का चंबल पर फोकस, उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.