ETV Bharat / bharat

'वायनाड,रायबरेली से हार तय...किस तीसरी सीट से नामांकन करेंगे राहुल गांधी', BJP ने कसा तंज - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त हो चुका है. तीसरे चरण के लिए सभी सियासी दल चुनावी मैदान में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को राहुल गांधी ने अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. साथ ही पीएम मोदी पर हो रही बयानबाजी को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

lok sabha election 2024
राहुल गांधी और सुधांशु त्रिवेदी (Photo Credit: ANI and Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 11:09 PM IST

सुधांशु त्रिवेदी (नेता, बीजेपी) (Video Source: ETVBHARAT)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की जा रही टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. देखा जाए तो बीजेपी और कांग्रेस इस समय एक दूसरे पर आक्रमक हैं. शनिवार को बीजेपी ने पीएम के खिलाफ हो रही बयानबाजियां और राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने को मुद्दा बनाया.

वायनाड से हार रहे राहुल', सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
बीजेपी के नेता और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस और उनके नेताओं की स्थिति और भाषा भी गिरती जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल वायनाड में अपनी आसन्न पराजय को देखकर अमेठी को छोड़कर रायबरेली में राजनीतिक शरण लेने के मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि, 'इंदिरा जब सत्ता से बाहर हुईं तो 1980 में एक नारा हुआ करता था, इंदिरा लाओ देश बचाओ. 1997-98 में जब सोनिया को लाया गया तो नारा था सोनिया लाओ कांग्रेस बचाओ...अब राहुल गांधी का नारा है, रायबरेली जाओ सांसदी बचाओ. यानी अब मकसद सिर्फ सीट बचाने का है.'

'राहुल की सांसदी बचने वाली नहीं है'
सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि, 'राहुल को वायनाड और रायबरेली से जीत मिलने वाली नहीं है... राहुल की सांसदी बचने वाली नहीं है.' उन्होंने सवाल किया अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन तिथि बाकी है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि, वायनाड और रायबरेली सीट तो हार तय है, ऐसे में वे किसी तीसरी सीट से नामांकन करने जा रहे हैं.

फवाद का राहुल प्रेम पर बीजेपी की टिप्पणी
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि, 'पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस की भाषा निम्नस्तर की हो गई है, जो बीजेपी के मन में आक्रोश भरने वाला है. सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी भारतीय लोकतंत्र के विकास की सबसे बड़े कहानी हैं.' वहीं, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहे फवाद चौधरी के कारण कांग्रेस पर भाजपा हमलावर है. फवाद चौधरी ने फिर एक बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर दी है. इसको लेकर बीजेपी नेता ने सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसा.

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस के अधीर रंजन ने BJP के लिए मांगा वोट? पुलिस बोली, 'फेक है वीडियो'

सुधांशु त्रिवेदी (नेता, बीजेपी) (Video Source: ETVBHARAT)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की जा रही टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. देखा जाए तो बीजेपी और कांग्रेस इस समय एक दूसरे पर आक्रमक हैं. शनिवार को बीजेपी ने पीएम के खिलाफ हो रही बयानबाजियां और राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने को मुद्दा बनाया.

वायनाड से हार रहे राहुल', सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
बीजेपी के नेता और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस और उनके नेताओं की स्थिति और भाषा भी गिरती जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल वायनाड में अपनी आसन्न पराजय को देखकर अमेठी को छोड़कर रायबरेली में राजनीतिक शरण लेने के मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि, 'इंदिरा जब सत्ता से बाहर हुईं तो 1980 में एक नारा हुआ करता था, इंदिरा लाओ देश बचाओ. 1997-98 में जब सोनिया को लाया गया तो नारा था सोनिया लाओ कांग्रेस बचाओ...अब राहुल गांधी का नारा है, रायबरेली जाओ सांसदी बचाओ. यानी अब मकसद सिर्फ सीट बचाने का है.'

'राहुल की सांसदी बचने वाली नहीं है'
सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि, 'राहुल को वायनाड और रायबरेली से जीत मिलने वाली नहीं है... राहुल की सांसदी बचने वाली नहीं है.' उन्होंने सवाल किया अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन तिथि बाकी है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि, वायनाड और रायबरेली सीट तो हार तय है, ऐसे में वे किसी तीसरी सीट से नामांकन करने जा रहे हैं.

फवाद का राहुल प्रेम पर बीजेपी की टिप्पणी
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि, 'पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस की भाषा निम्नस्तर की हो गई है, जो बीजेपी के मन में आक्रोश भरने वाला है. सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी भारतीय लोकतंत्र के विकास की सबसे बड़े कहानी हैं.' वहीं, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहे फवाद चौधरी के कारण कांग्रेस पर भाजपा हमलावर है. फवाद चौधरी ने फिर एक बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर दी है. इसको लेकर बीजेपी नेता ने सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसा.

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस के अधीर रंजन ने BJP के लिए मांगा वोट? पुलिस बोली, 'फेक है वीडियो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.