नई दिल्ली : लोकसभा के पांचवें चरण के लिए आठ राज्यों में मतदान संपन्न हुआ. इसमें झारखंड की 3,ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 5, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल थी.
लोकसभा का चुनाव सोमवार को पांचवे चरण के बाद अब रिजल्ट की तरफ बढ़ रहा है. दो चरण और बाकी हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने इंटरनल सर्वे करवा रही हैं. इस पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले गए.
टर्न आउट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम 5:00 बजे तक 56.68% मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक बिहार में 52.35%, जम्मू कश्मीर में 54.21 प्रतिशत, झारखंड में 61.90 प्रतिशत, यूपी में 55.60 प्रतिशत, लद्दाख में 67.15 प्रतिशत, महाराष्ट्र 48.66 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग हुई.
इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने दावा किया कि जनता ने चार चरणों में ही 270 का स्पष्ट बहुमत दे दिया है और जिन सीटों पर आज मतदान हुआ है उसमें 45 सीटें पहले भी हमें मिली हैं, जनता को नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पसंद है वो लोकप्रिय पीएम हैं. जनता बीजेपी को ही वोट कर रही है.
इस सवाल पर कि इन पांच चरणों के बाद कितनी सीटें एनडीए के खाते में देख रहे हैं?. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि पांच चरण के बाद वह बहुमत का आंकड़ा तो देख ही रहे, छठे और सातवें चरण के बाद सिर्फ बीजेपी का आंकड़ा 325 से भी ज्यादा नजर आ रहा है.
इस सवाल पर कि सभी चरणों के बाद मतदान का प्रतिशत और मुद्दे भी बदलते गए. इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का कहना है कि हर चरण में भाजपा ने बढ़त बनाई है. भले ही मतदान का प्रतिशत बदलता रहा, लेकिन जनता ने भाजपा के प्रति विश्वास दिखाया है और जनता सिर्फ विकसित भारत के नाम पर और मोदीजी की गारंटी के नाम पर वोट कर रही है.
इस सवाल पर कि केजरीवाल बीजेपी दफ्तर में धरना देने पहुंचे थे. भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि 'ये बेशर्मी की हद है. पहले केजरीवाल अपने पीएम से पिटवाते हैं और बाद में धरना देते हैं. ये बेशर्मी की हद है. ऐसे लोगों को जनता देख रही है.'
ये भी पढ़ें ममता को कोसने वाले अधीर रंजन की तारीफ, खड़गे ने बताया 'जुझारू सिपाही' |