ETV Bharat / bharat

हरियाणा में 10 मई को रोड शो करेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंतो कटारिया के लिए मांगेंगे वोट - JP NADDA ROAD SHOW IN PANCHKULA

JP Nadda Road Show in Haryana: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में रोड शो करेंगे. नड्डा अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट मांगेंगे. इस दौरान हरियाणा सीएम नायब सैनी समेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

JP NADDA ROAD SHOW IN PANCHKULA
जेपी नड्डा 10 मई को अंबाला लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. (Photo- X@JPNadda)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 9:44 PM IST

पंचकूला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में पंचकूला में रोड शो करेंगे. यह रोड शो 10 मई की सुबह 10 बजे पंचकूला शहर में किया जाएगा. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.

यह रहेगा रोड शो का रूट:

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो पंचकूला सेक्टर-7 के डीसी मॉडल स्कूल से शुरू होगा और सेक्टर-7/8 के लाइट प्वाइंट तक जायेगा. उन्होंने बताया कि रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. गुप्ता ने कहा कि इससे चुनावी अभियान की गति तेज होगी.

पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा:

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रोड शो की तैयारियों के संबंध में बुधवार को मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों और जिले के प्रमुख पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक हुई. इस दौरान रोड शो को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही सभी पदाधिकारियों को रोड शो संबंधी जिम्मेदारियां दी गई हैं. गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह विशाल रोड शो कार्यकर्ताओं में नई उर्जा व जोश भरने का काम करेगा.

भाजपा के पक्ष में बताया माहौल:

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा में भाजपा के पक्ष में माहौल होना बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 10 सालों में किए कार्यों से जनता खुश है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उनका लाभ पहुंचाया है. इस आधार पर उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की जनता लोकसभा चुनाव में 10 कमल खिलाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को अंबाला लोकसभा सीट से प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया.

अंबाला लोकसभा सीट पर प्रमुख उम्मीदवार:

अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दिवंगत बीजेपी नेता रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट देकर मैदान में उतारा है. रतनलाल कटारिया का पिछले साल सांसद रहते निधन हो गया था. कांग्रेस ने अंबाला से वरुण चौधरी मुलाना और इनेलो ने गुरप्रीत सिंह को टिकट दिया है. जेजेपी की तरफ से किरण पुनिया चुनावी मैदान में हैं. अंबाला सीट पर पिछले दो चुनाव से बीजेपी जीत रही है.

ये भी पढ़ें- अंबाला लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया और कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के बीच मुकाबला
ये भी पढ़ें- अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर! राजनीतिक विशेषज्ञों से जानें कौन किस पर भारी
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवारों का रहा दबदबा, जानें इस सीट से जुड़ी रोचक जानकारी

पंचकूला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में पंचकूला में रोड शो करेंगे. यह रोड शो 10 मई की सुबह 10 बजे पंचकूला शहर में किया जाएगा. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.

यह रहेगा रोड शो का रूट:

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो पंचकूला सेक्टर-7 के डीसी मॉडल स्कूल से शुरू होगा और सेक्टर-7/8 के लाइट प्वाइंट तक जायेगा. उन्होंने बताया कि रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. गुप्ता ने कहा कि इससे चुनावी अभियान की गति तेज होगी.

पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा:

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रोड शो की तैयारियों के संबंध में बुधवार को मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों और जिले के प्रमुख पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक हुई. इस दौरान रोड शो को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही सभी पदाधिकारियों को रोड शो संबंधी जिम्मेदारियां दी गई हैं. गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह विशाल रोड शो कार्यकर्ताओं में नई उर्जा व जोश भरने का काम करेगा.

भाजपा के पक्ष में बताया माहौल:

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा में भाजपा के पक्ष में माहौल होना बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 10 सालों में किए कार्यों से जनता खुश है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उनका लाभ पहुंचाया है. इस आधार पर उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की जनता लोकसभा चुनाव में 10 कमल खिलाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को अंबाला लोकसभा सीट से प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया.

अंबाला लोकसभा सीट पर प्रमुख उम्मीदवार:

अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दिवंगत बीजेपी नेता रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट देकर मैदान में उतारा है. रतनलाल कटारिया का पिछले साल सांसद रहते निधन हो गया था. कांग्रेस ने अंबाला से वरुण चौधरी मुलाना और इनेलो ने गुरप्रीत सिंह को टिकट दिया है. जेजेपी की तरफ से किरण पुनिया चुनावी मैदान में हैं. अंबाला सीट पर पिछले दो चुनाव से बीजेपी जीत रही है.

ये भी पढ़ें- अंबाला लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया और कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के बीच मुकाबला
ये भी पढ़ें- अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर! राजनीतिक विशेषज्ञों से जानें कौन किस पर भारी
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवारों का रहा दबदबा, जानें इस सीट से जुड़ी रोचक जानकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.