हैदराबाद: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून को होगा. चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इस बार राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया है. भाजपा भी पंजाब में सक्रिय है, हालांकि अधिकांश गांवों में भाजपा उम्मीदवारों को किसानों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, इसलिए राजनीतिक दलों का आज जोरदार चुनाव प्रचार कार्यक्रम है. जानिए पूरे पंजाब में भाजपा का कौन सा नेता कहां प्रचार करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.30 बजे होशियारपुर के दशहरा मैदान में भाजपा उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश के लिए प्रचार करेंगे. पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे श्री अमृतसर साहिब और दोपहर 1.30 बजे फरीदकोट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे नंगल (श्री आनंदपुर साहिब) में प्रचार करेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.30 बजे श्री आनंदपुर साहिब में जनसभा करेंगे. फिर दोपहर 3 बजे लुधियाना के वर्धमान मिल के पास सेक्टर 32 में जनसभा करेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सुबह 11 बजे सलारिया पैलेस तारागढ़, अमृतसर में जनसभा करेंगे. फिर दोपहर 12:30 बजे कादियां में जनसभा करेंगे. दोपहर 2 बजे गांव नथवाल विधानसभा फतेहगढ़ चूरी में जनसभा करेंगे. दोपहर 3 बजे बीएस गिल पैलेस डेरा बाबा नाना में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे कलनौर में जनसभा करेंगे.
जेपी नड्डा का पहला दौरा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं. यह उनका पंजाब का पहला दौरा है. जिसके चलते पंजाब में उनके तीन कार्यक्रम हो रहे हैं. पंजाब पहुंचकर जेपी नड्डा भाजपा की ओर से किए गए काम के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही वे मतदाताओं को भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के बारे में भी जागरूक करने जा रहे हैं.