ETV Bharat / bharat

VIDEO : प्रियंका गांधी के आने से पहले अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, युवक घायल - Amethi vehicle vandalized - AMETHI VEHICLE VANDALIZED

अमेठी में आज से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी डेरा डालने वाली हैं. इससे पहले ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ा है.

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की गई.
अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की गई. (Photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:35 AM IST

Updated : May 6, 2024, 1:24 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (VIDEO credit; CCTV)

अमेठी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज से अमेठी में चुनावी मोर्चा संभालने वाली हैं. पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रविवार से ही गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां चल रहीं थीं. रात में 11.30 बजे के आसपास कार्यालय के बाहर कई कारें खड़ी थीं. इस दौरान कुछ बदमाशों ने इन गाड़ियों पर हमला कर दिया. एक के बाद एक करके करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. आम लोगों के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हमले में कार में बैठा एक युवक घायल हो गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आा है.

अमेठी में कांग्रेस पदाधिकारियों के वाहनों में तोड़फोड़ की गई. (VIDEO credit; ETV Bharat)

अमेठी से इस बार गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में नहीं है. यहां से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. वह गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी आला कमान ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज से कांग्रेस महासचिव भी यहां डेरा डालने वाली हैं. इसे लेकर रविवार की देर रात तक गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में चहल-पहल दिख रही थी. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है.

कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार कार्यालय के बाहर करीब 12 गाड़ियां खड़ी थीं. इनमें से कुछ आम लोगों की भी थीं. रात करीब 11.30 बजे के आसपास कार से कुछ बदमाश आए. इसके बाद इन वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सभी गाड़ियों को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कार में बैठा एक युवक घायल हो गया. कार्यकर्ताओं ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. संयुक्त जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.

एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी दी. (VIDEO credit; ETV Bharat)

कांग्रेस ने भाजपा को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस एवं अधिकारी पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरीगंज सीओ मयंक दिर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं यूपी कांग्रेस के अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'हार के डर से बौखलाई भाजपा. अमेठी में प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जिला कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ उपद्रवियों को वहां से भगाया लेकिन पुलिस हर बार की तरह तमाशबीन बनी रही, जैसे सब कुछ उसकी शह पर हो रहा हो. भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है, तभी इतनी नीचता और ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. सनद रहे! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के 'बब्बर शेर' किसी से नहीं डरते'

कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने घटना को लेकर मीडिया से बात की. (VIDEO credit; ETV Bharat)

घटना के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. यदि पुलिस किसी पार्टी का होकर काम करेगी तो हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. चुनाव आयोग सबके लिए है. यह कौन लोग है जो हमला करा रहे हैं. यह उनके हार की हताशा है. 15 दिन बाद भी अमेठी के लोग यहीं रहेंगे. विचारधारा अलग हो सकती है. अमेठी के लोग एक-दूसरे जुड़े हैं. चाहे कोई कांग्रेस विचारधारा का हो चाहे बीजेपी, सब एक-दूसरे से जुड़े हैं.

पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने घटना की जानकारी दी थी. एडिशनल एसपी को भी फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया था. मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है. मामले में रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें : अमेठी में खो चुके गौरव को वापस लाने के लिए आज से प्रियंका गांधी संभालेंगी मोर्चा, दो वॉर रूम तैयार

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (VIDEO credit; CCTV)

अमेठी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज से अमेठी में चुनावी मोर्चा संभालने वाली हैं. पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रविवार से ही गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां चल रहीं थीं. रात में 11.30 बजे के आसपास कार्यालय के बाहर कई कारें खड़ी थीं. इस दौरान कुछ बदमाशों ने इन गाड़ियों पर हमला कर दिया. एक के बाद एक करके करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. आम लोगों के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हमले में कार में बैठा एक युवक घायल हो गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आा है.

अमेठी में कांग्रेस पदाधिकारियों के वाहनों में तोड़फोड़ की गई. (VIDEO credit; ETV Bharat)

अमेठी से इस बार गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में नहीं है. यहां से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. वह गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी आला कमान ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज से कांग्रेस महासचिव भी यहां डेरा डालने वाली हैं. इसे लेकर रविवार की देर रात तक गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में चहल-पहल दिख रही थी. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है.

कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार कार्यालय के बाहर करीब 12 गाड़ियां खड़ी थीं. इनमें से कुछ आम लोगों की भी थीं. रात करीब 11.30 बजे के आसपास कार से कुछ बदमाश आए. इसके बाद इन वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सभी गाड़ियों को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कार में बैठा एक युवक घायल हो गया. कार्यकर्ताओं ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. संयुक्त जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.

एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी दी. (VIDEO credit; ETV Bharat)

कांग्रेस ने भाजपा को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस एवं अधिकारी पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरीगंज सीओ मयंक दिर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं यूपी कांग्रेस के अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'हार के डर से बौखलाई भाजपा. अमेठी में प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जिला कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ उपद्रवियों को वहां से भगाया लेकिन पुलिस हर बार की तरह तमाशबीन बनी रही, जैसे सब कुछ उसकी शह पर हो रहा हो. भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है, तभी इतनी नीचता और ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. सनद रहे! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के 'बब्बर शेर' किसी से नहीं डरते'

कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने घटना को लेकर मीडिया से बात की. (VIDEO credit; ETV Bharat)

घटना के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. यदि पुलिस किसी पार्टी का होकर काम करेगी तो हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. चुनाव आयोग सबके लिए है. यह कौन लोग है जो हमला करा रहे हैं. यह उनके हार की हताशा है. 15 दिन बाद भी अमेठी के लोग यहीं रहेंगे. विचारधारा अलग हो सकती है. अमेठी के लोग एक-दूसरे जुड़े हैं. चाहे कोई कांग्रेस विचारधारा का हो चाहे बीजेपी, सब एक-दूसरे से जुड़े हैं.

पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने घटना की जानकारी दी थी. एडिशनल एसपी को भी फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया था. मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है. मामले में रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें : अमेठी में खो चुके गौरव को वापस लाने के लिए आज से प्रियंका गांधी संभालेंगी मोर्चा, दो वॉर रूम तैयार

Last Updated : May 6, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.