नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण की वोटिंग जारी है. मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने शनिवार को वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को दिल में संश्य का माहौल पैदा करने की कोशिश की जाती है. इसके बारे में एक दिन सबको जरूर बताएंगे. सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस बारे में जवाब दे चुका है, लेकिन हम भी जरूर बताएंगे.
चुनाव आयोग और ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर मामलों पर राजीव कुमार ने कहा, 'संदेह का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है, एक दिन हम इसके बारे में सबको बताएंगे और बताएंगे कि लोगों को कैसे गुमराह किया जाता है. इससे हमारी वोटिंग पर भी असर पड़ता है क्योंकि लोगों के मन में संदेह पैदा होता है कि ईवीएम सही हैं या नहीं, वोटिंग लिस्ट ठीक है या नहीं.
-
#WATCH | On cases filed in the Supreme Court against ECI and EVMs, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "...An attempt is being made to create an atmosphere of doubt, one day we will tell everyone about it and will reveal how people are misled. Due to this, our voting is… pic.twitter.com/GgEY6u7Eam
— ANI (@ANI) May 25, 2024
लोगों में उत्साह- राजीव कुमार
वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. हर जगह मत प्रतिशत अच्छा है और लाइने लगीं है. गर्मी होने के बावजूद लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. लोगों में काफी उत्साह है और पिछले पांच चरणों में भी लोगों में यह ही उत्साह था.'
शांतिपूर्ण हो रहा मतदान
ECI ने कहा, 'हर जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. हमने लोगों के लिए जो इंतेजाम किए हैं, लोग उनकी सरहाना कर रहे हैं. इस बार हमने डॉक्टर, ओरआरएस, पीने का पानी और पंखे की भी सुविधा दी है.
जम्मू कश्मीर के मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है जम्मू कश्मीर में वोटिंग का जो ट्रेंड है, वह इस बार भी जारी रहेगी. वहां के लोगों में काफी उत्साह है. वहां के लोगों में लोकतंत्र को लेकर जो उत्साह है और जनता जिस तरह से भागेदारी ली है, हम उससे से काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, दिल्ली के सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में भिड़े BJP-TMC के कार्यकर्ता, एक की मौत