राउरकेला (ओडिशा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दावा किया कि चुनाव के बाद ओडिशा भगवा हो जाएगा, क्योंकि भाजपा 75 से अधिक विधानसभा और 15 लोकसभा सीटें जीतेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चार चरणों के चुनाव में 270 लोकसभा सीटें जीत चुके हैं और अब 400 की ओर बढ़ रहे हैं.
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते हैं.
शाह ने राउरकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि '15 से अधिक सांसदों और 75 विधायकों के साथ, ओडिशा भगवा रंग में रंगने वाला है. यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है.' बता दें कि राज्य में 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटें हैं.
पुरी जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' (खजाना संदूक) की गुम हुई चाबियों का जिक्र करते हुए, भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उनकी आस्था के साथ खेल रहे हैं. बता दें कि रत्न भंडार की गुम चाबियां पिछले कुछ सालों से ओडिशा में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रही हैं.
शाह ने कहा कि यह चुनाव ओडिशा के गौरव, भाषा, संस्कृति और परंपरा को बहाल करने के लिए है. उन्होंने यह भी दावा किया कि ओडिशा सरकार अधिकारी चला रहे हैं.