नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'अबकी बार 400 पार' नारे को पूरी तरह से काल्पनिक करार दिया. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनावों से पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई बालाकोट हवाई एयरस्ट्राइक की वजह से बीजेपी को कई राज्यों में मैक्सिमम सीटें मिली थीं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछला चुनाव मोदी सरकार की आर्थिक विफलताओं पर लड़ा जाना था, वह नेशनल सिक्योरिटी में बदल गया.
बीजेपी के गढ़ में कम मतदान
कांग्रेस नेता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पांचवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद. उन सभी 11 राज्यों में, पिछले चुनाव के परिणामों को दोहराना असंभव है, जहां बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और यह पहले से ही स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गढ़ों में मतदान कम हो रहा और मतदान के आंकड़ों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है. हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है.
स्वाति मालीवाल विवाद पर भी बोले शशि थरूर
थरूर ने कांग्रेस की सहयोगी AAP और उसकी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से जुड़े विवाद को लेकर कहा कि इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी किया है. मेरा मानना है कि इसमें सुधार नहीं किया जा सकता है और इसमें कुछ जोड़ने की जरूरत नहीं है.
मुद्दा भटकाने की कोशिश
उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि यह देश के सामने मौजूद वास्तविक मुद्दों - बेरोजगारी, महंगाई से ध्यान भटकाने का प्रयास है. हमें उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होगा जो आम भारतीयों के जीवन को छूते हैं, न कि इस तरह के अन्य मुद्दों पर. बीजेपी अक्सर मीडिया को सामूहिक ध्यान भटकाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. मेरा आपसे अनुरोध है, इसके लिए बाध्य न हों.असली मुद्दों से ध्यान भटकाना किसी के हित में नहीं है.'
बता दें कि दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को वोटिंद होगी. मतदान के पहले पांच चरण के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 और 20 मई को वोट डाले गए थे. वहीं, अगले दो दौर की वोटिंग 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या PM की ओर इशारा है नवीन पटनायक को अमित शाह की सलाह, चिदंबरम ने पूछा सवाल?