श्रीनगर: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर बंपर वोटिंग हुई. जिससे 35 सालों के मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड टूट गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, यहां मतदान प्रतिशत 53.81 फीसदी रहा. बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी में शाम 5 बजे तक 51.35 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के 18.36 लाख मतदाताओं में से 9.73 लाख वोटर्स ने शनिवार को मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (जम्मू-कश्मीर) पांडुरंग के पोल ने कहा, 'यह पिछले 35 वर्षों में सबसे अधिक मतदान था. पिछला उच्चतम मतदान 1996 में 50.2 प्रतिशत था. कुल मिलाकर, मतदान प्रतिशत जम्मू-कश्मीर की सभी पांच संसदीय सीटों पर 58 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 में दर्ज 49.58 प्रतिशत और 1996 में 47.99 प्रतिशत से अधिक है. उन्होंने कहा, नए रिकॉर्ड बनाने का श्रेय मतदाताओं को जाता है.'
अनंतनाग-राजौरी में 53 प्रतिशत मतदान 2019 में निराशाजनक 9.7 प्रतिशत से उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है. सुरनकोट में सबसे अधिक 68.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कुलगाम और अनंतनाग में क्रमशः 32 प्रतिशत और 33 प्रतिशत के साथ कम भागीदारी देखी गई. प्रवासी मतदान केंद्रों पर भी 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 9,000 डाक मतपत्र डाले गए.
चुनाव विभाग के एक अधिकारी ने यहां कहा कि,शाम पांच बजे अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान 51.35 प्रतिशत रहा. अधिकारियों ने कहा कि राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 67.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नौशेरा में 65.47 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि अनंतनाग, अनंतनाग पश्चिम और कुलगाम विधानसभा क्षेत्र ही ऐसे तीन क्षेत्र हैं जहां अब तक मतदान 35 प्रतिशत से कम रहा है. अधिकारियों ने कहा कि बिजबेहरा में एक अलग घटना को छोड़कर, पूरे लोकसभा क्षेत्र में सुचारू मतदान की सूचना मिली है, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और यह अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुंछ और राजौरी के पांच जिलों में फैला हुआ है.
2022 में जम्मू और कश्मीर में किए गए परिसीमन अभ्यास में, पुलवामा जिले और शोपियां विधानसभा क्षेत्र को दक्षिण कश्मीर लोकसभा सीट से हटा दिया गया, जबकि पुंछ और राजौरी के सात विधानसभा क्षेत्रों को इसमें जोड़ा गया.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के मियां अल्ताफ अहमद से है. अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास भी मैदान में उतरे 20 उम्मीदवारों में शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान समापन का समय शाम 6 बजे बताया गया है. ओल्ड अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में 2019 में मतदान लगभग 9 प्रतिशत था जबकि 2014 में यह 29 प्रतिशत के करीब था.
हालांकि, बदलते परिदृश्य में और निर्वाचन क्षेत्र में पुंछ और राजौरी क्षेत्रों को शामिल किए जाने के साथ, मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बहुत अधिक होने की उम्मीद है.
अपडेट 04:21 PM: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में अपना वोट डालने के बाद सीपीआई (एम) नेता एमवाई तारिगामी ने कहा, मतदान उनका अधिकार है. यह भारत के संविधान की तरफ से उन्हें दी गई एक जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे कहा कि, वे वोट डालने के लिए श्रीनगर से कुलगाम आए हैं.
अपडेट: 03:00PM: जम्मू-कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 44.41 फीसदी वोटिंग हुई. केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. यहां अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग हो रही है.
अपडेट:01:40PM: जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 35.22 फीसदी वोटिंग हुई. केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. यहां अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग हो रही है.
अपडेट:11:55AM: चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 23.11 फीसदी मतदान हुआ. यहां की एक सीट पर मतदान हो रहा है. अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
अपडेट:09:40AM: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट पर सुबह नौ बजे तक 8.89 फीसदी मतदान हुआ.
अपडेट:09:02AM: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सकीना यातू ने कुलगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अनंतनाग-राजौरी की सीट पर सुचारू मतदान जारी है. सकीना यातू ने कहा, 'वोट डालना हमारा कर्तव्य है. लोग बड़ी संख्या में वोट डालने आए हैं. कोई विकास नहीं हुआ है और सिर्फ नारे दिए जा रहे हैं.'
अपडेट:08:56AM: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में छठे चरण के लिए मतदान जारी है. एक मतदाता ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने देश के विकास के लिए वोट किया है.
अपडेट:08:33AM: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठीं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा,' पीडीपी कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के पुलिस स्टेशनों में बंद किया जा रहा है. डीजी, एलजी, ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारी इसमें शामिल हैं. आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप यह सब कर रहे हैं. कई जगहों से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है.'
अपडेट:08:20AM: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी की सीट के तहत रणबीरपोरा, अनंतनाग में मतदान जारी है. मतदान केंद्र संख्या से 65 पर मतदाताओं की कतारें देखी गई.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मियां अल्ताफ अहमद को मैदान में उतारा है। पीडीपी ने इस सीट से महबूबा मुफ्ती को मैदान में उतारा है.
अपडेट:08:10AM: राजौरी में वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र का त्योहार लोकसभा चुनाव हो रहा है. पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह है. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव उत्सव की तरह चल रहा है. श्रीनगर संसदीय सीट पर 40 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में 60 फीसदी मतदान हुआ और आज अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही भारी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. यह हमारे लोकतंत्र की जीत है.'
अपडेट:07:50AM: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मियां अल्ताफ अहमद को मैदान में उतारा है. पीडीपी ने इस सीट से महबूबा मुफ्ती को मैदान में उतारा है.
चुनाव आयोग की ओर से भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए . संवेनशील मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए. मतदान केंद्रों पर आए लोगों में उत्साह भारी उत्साह देखा गया. बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने-अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला किया. चुनाव आयोग के अनुसार अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र पांच जिलों कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां (जैनपोरा), पुंछ और राजौरी में फैला है. इस सीट पर कुल 1,836,576 पंजीकृत मतदाताओं में 933,647 पुरुष और 902,902 महिलाएं शामिल हैं.
शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए ड्रोन, सीसीटीवी और हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आंतकवाद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर भी सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी निगरानी में तैनात रहेंगे. बता दें कि पहले इस सीट पर सात मई को चुनाव होना था लेकिन राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव की तारीखों में परिवर्तन कर इसे 25 मई कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी और बीजेपी की ओर से चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की थी. मतगणना 4 जून को होगी.