ETV Bharat / bharat

पोलिंग बूथ पर अचानक ही क्यों भड़क गईं अग्निमित्रा पॉल, जानें वजह - Lok Saba Election 2024 - LOK SABA ELECTION 2024

Agnimitra Paul: बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल सुरक्षाकर्मियों पर भी भड़कती नजर आईं. उन्होंने केंद्रीय बल के जवानों से कहा कि आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं?

Agnimitra Paul
अग्निमित्रा पॉल (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 1:59 PM IST

Updated : May 25, 2024, 2:30 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की पश्चिम मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि केशियारी में पोलिंग बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंटों को जाने से रोका जा रहा है. इस दौरान वह सुरक्षाकर्मी पर भी भड़कती नजर आईं.

बीजेपी उम्मीदवार वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से कहती हैं कि आपने बूथ के अंदर बंगाल पुलिस को क्यों जाने दिया. हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं? अपने ड्यूटी ठीक से करें.

बंगाल पुलिस पर लगाया आरोप
अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा, 'हमारे पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्र के अंदर बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कल रात, पुलिस ने हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को उठा लिया. केशियारी में हमारे पोलिंग एजेंट को उठा कर ले जाया गया.'

छठे चरण की वोटिंग जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, बिहार की आठ, ओडिशा की छह सीटें, झारखंड की चार सीटें और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

बंगाल की 8 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल की जिन सीट पर वोटिंग हो रही है. उनमें तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सीट शामिल है. मेदिनीपुर सीट बीजेपी ने अग्नामित्र पॉल को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला टीएमसी के जुन मालिया और सीपीआई के बिप्लब भट्ट से है. पिछली बार यहां से बीजेपी के दिलीप घोष जीते थे.

यह भी पढ़ें- वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में भिड़े BJP-TMC के कार्यकर्ता, एक की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की पश्चिम मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि केशियारी में पोलिंग बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंटों को जाने से रोका जा रहा है. इस दौरान वह सुरक्षाकर्मी पर भी भड़कती नजर आईं.

बीजेपी उम्मीदवार वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से कहती हैं कि आपने बूथ के अंदर बंगाल पुलिस को क्यों जाने दिया. हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं? अपने ड्यूटी ठीक से करें.

बंगाल पुलिस पर लगाया आरोप
अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा, 'हमारे पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्र के अंदर बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कल रात, पुलिस ने हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को उठा लिया. केशियारी में हमारे पोलिंग एजेंट को उठा कर ले जाया गया.'

छठे चरण की वोटिंग जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, बिहार की आठ, ओडिशा की छह सीटें, झारखंड की चार सीटें और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

बंगाल की 8 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल की जिन सीट पर वोटिंग हो रही है. उनमें तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सीट शामिल है. मेदिनीपुर सीट बीजेपी ने अग्नामित्र पॉल को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला टीएमसी के जुन मालिया और सीपीआई के बिप्लब भट्ट से है. पिछली बार यहां से बीजेपी के दिलीप घोष जीते थे.

यह भी पढ़ें- वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में भिड़े BJP-TMC के कार्यकर्ता, एक की मौत

Last Updated : May 25, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.