कोलकाता: पश्चिम बंगाल की पश्चिम मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि केशियारी में पोलिंग बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंटों को जाने से रोका जा रहा है. इस दौरान वह सुरक्षाकर्मी पर भी भड़कती नजर आईं.
बीजेपी उम्मीदवार वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से कहती हैं कि आपने बूथ के अंदर बंगाल पुलिस को क्यों जाने दिया. हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं? अपने ड्यूटी ठीक से करें.
बंगाल पुलिस पर लगाया आरोप
अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा, 'हमारे पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्र के अंदर बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कल रात, पुलिस ने हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को उठा लिया. केशियारी में हमारे पोलिंग एजेंट को उठा कर ले जाया गया.'
छठे चरण की वोटिंग जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, बिहार की आठ, ओडिशा की छह सीटें, झारखंड की चार सीटें और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.
बंगाल की 8 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल की जिन सीट पर वोटिंग हो रही है. उनमें तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सीट शामिल है. मेदिनीपुर सीट बीजेपी ने अग्नामित्र पॉल को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला टीएमसी के जुन मालिया और सीपीआई के बिप्लब भट्ट से है. पिछली बार यहां से बीजेपी के दिलीप घोष जीते थे.
यह भी पढ़ें- वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में भिड़े BJP-TMC के कार्यकर्ता, एक की मौत