ETV Bharat / bharat

महबूबाबाद में 'महबूबा' की हत्या : घर के बाहर शव को दफनाया फिर गोबर से लीपा, वहीं पकाता रहा खाना - LIVE IN PARTNER MURDER

तेलंगाना में प्यार के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. एक व्यक्ति ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर मकान परिसर में दफना दिया.

murder in Telangana
हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 3:48 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:18 PM IST

महबूबाबाद: तेलंगाना में एक व्यक्ति ने लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद शव को अपने जिस मकान में किराये पर रहता था उसके परिसर में ही दफना दिया. आसपास के लोगों को संदेह न हो इसके लिए उसने जहां पर शव दफनाया था उसके ऊपर गाय के गोबर से लीप दिया. उसके बाद उस जगह पर खाना बनाने लगा. हर रोज उस जगह को गोबर से लीपता था.

क्या है घटनाः घटना तेलंगाना के महबूबाबाद की है. महबूबाबाद टाउन सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र के अनुसार, पीड़िता शादीशुदा थी. पति और दो बच्चों को छोड़कर आरोपी गोपी के साथ रहने लगी थी. गोपी, अपने माता-पिता, बहन, जीजा और उनके बच्चे के साथ रहता था. तीन साल से किराए के मकान में रह रहा था. पिछले कुछ दिनों से, गोपी और उनकी महिला मित्र के बीच झगड़े हो रहे थे.

पुलिस को क्या है संदेहः पुलिस को आशंका है कि गोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर महिला की हत्या की होगी. शव को घर के परिसर में दफना दिया. पुलिस को आशंका है कि करीब 10 दिन पहले उसने घटना को अंजाम दिया होगा. अपराध को छिपाने के लिए उनलोगों ने कब्र के ऊपर चूल्हा बना दिया और वहां पर खाना बनाने लगे. यहां तक ​​कि उसके पड़ोसियों को भी इस घटना की भनक नहीं लगी.

कैसे खुला मामलाः इस अपराध का खुलासा तब हुआ जब गोपी की बहन की बेटियों ने स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया. जिसके बाद लोगों ने मंगलवार को महबूबाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घर के मालिक से अनुमति लेने के बाद शव को बरामद किया. मौत के कारण की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया. आरोपी गोपी और उसके माता-पिता और बहन फरार हैं.

इसे भी पढ़ेंः हैदराबाद में डबल मर्डर, युवक-युवती के सिर को पत्थर से कुचला, मध्य प्रदेश भेजी गई पुलिस टीम - DOUBLE MURDER

महबूबाबाद: तेलंगाना में एक व्यक्ति ने लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद शव को अपने जिस मकान में किराये पर रहता था उसके परिसर में ही दफना दिया. आसपास के लोगों को संदेह न हो इसके लिए उसने जहां पर शव दफनाया था उसके ऊपर गाय के गोबर से लीप दिया. उसके बाद उस जगह पर खाना बनाने लगा. हर रोज उस जगह को गोबर से लीपता था.

क्या है घटनाः घटना तेलंगाना के महबूबाबाद की है. महबूबाबाद टाउन सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र के अनुसार, पीड़िता शादीशुदा थी. पति और दो बच्चों को छोड़कर आरोपी गोपी के साथ रहने लगी थी. गोपी, अपने माता-पिता, बहन, जीजा और उनके बच्चे के साथ रहता था. तीन साल से किराए के मकान में रह रहा था. पिछले कुछ दिनों से, गोपी और उनकी महिला मित्र के बीच झगड़े हो रहे थे.

पुलिस को क्या है संदेहः पुलिस को आशंका है कि गोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर महिला की हत्या की होगी. शव को घर के परिसर में दफना दिया. पुलिस को आशंका है कि करीब 10 दिन पहले उसने घटना को अंजाम दिया होगा. अपराध को छिपाने के लिए उनलोगों ने कब्र के ऊपर चूल्हा बना दिया और वहां पर खाना बनाने लगे. यहां तक ​​कि उसके पड़ोसियों को भी इस घटना की भनक नहीं लगी.

कैसे खुला मामलाः इस अपराध का खुलासा तब हुआ जब गोपी की बहन की बेटियों ने स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया. जिसके बाद लोगों ने मंगलवार को महबूबाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घर के मालिक से अनुमति लेने के बाद शव को बरामद किया. मौत के कारण की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया. आरोपी गोपी और उसके माता-पिता और बहन फरार हैं.

इसे भी पढ़ेंः हैदराबाद में डबल मर्डर, युवक-युवती के सिर को पत्थर से कुचला, मध्य प्रदेश भेजी गई पुलिस टीम - DOUBLE MURDER

Last Updated : Jan 17, 2025, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.